सीएनई रिपोर्टर
उधम सिंह नगर / जसपुर। यहां गत दिवस देर शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि लकड़ी से भरा 10 टायर ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। जिससे कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तीनों युवक आपस में दोस्त थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अल्टो कार और ट्रक को कब्जे में लेकर तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
कोई कंफ्यूजन नहीं – 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी
मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में ठाकुरद्वारा रोड पर जसपुर-खेड़ागांव से करीब 6 किलोमीटर आगे रहमापुर के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि खेड़ागांव से लकड़ी लोड करके ट्रक संख्या HR-63 C-5553 गुजरात के लिए जा रहा था और तीनों युवकों से सवार आल्टो कार संख्या UK-06 Y-8230 ठाकुरद्वारा के लिए जा रही थी कि तभी रहमापुर के पास ट्रक कार को ओवरटेक कर रहा था कि सामने से आ रही स्कॉर्पियो से बचने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। जिसमें कार में सवार तीनों युवकों की दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक आपस में दोस्त थे।
Uttarakhand : यहां पहाड़ी से गिरा पत्थर और चली गई तीर्थयात्री की जान
इस भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय पीयूष पुत्र गिरिराज सिंह जसपुर निवासी निवारमंडी, 26 वर्षीय अमन पुत्र डोरी सिंह गांव भगवंतपुर और 22 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह पुत्र ऋषि पाल सिंह जसपुर निवासी गांव नागर कॉलोनी की मौत हो गयी।
हादसा की सूचना आसपास के लोगों ने जसपुर कोतवाली को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार की छत को काटकर तीनों युवाओं के शवों को निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है। तीनों जवान बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
वहीं सड़क हादसे के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक चालक की खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बर्थ डे का सामान लेने आये थे बाजार, मौत का आ गया बुलावा
बताया जा रहा है कि रविवार को पीयूष के भाई अमित के बेटे का जन्मदिन था। शाम को तीनों दोस्त अपनी कार से जन्मदिन पार्टी का सामान लेने बाजार आये थे। बाद में वह लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव की ओर चले गए। इनकी कार के साथ लकड़ी से भरा 18 टायर वाला ट्रक चल रहा था। ट्रक जसपुर से ठाकुरद्वारा की ओर जा रहा था। रेहमापुर गांव के पास अचानक ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिससे तीनों युवक कार समेत ट्रक के नीचे दब गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने जेसीबी और क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा करके कार को निकाला। हादसे में जान गंवाने वाले अमन और पीयूष अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पीयूष विधायक का भतीजा था। दोनों दोस्तों के साथ हादसे का शिकार हुआ तीसरा साथी सूर्यप्रताप के एक छोटा भाई है। तीनों की मौत की खबर से घर से लेकर मोहल्ले तक मातम पसरा हुआ है।
उत्तराखंड : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत – चार गंभीर घायल