Breaking News: अल्मोड़ा जिले में ‘स्वीप’के लिए लक्ष्य सेन बने ब्राण्ड अम्बेसडर, गृहनगर में लक्ष्य का जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किया लक्ष्य का सम्मान

— पुलिस कार्यालय में “Youth Against Drugs” कार्यक्रम— लक्ष्य सेन ने छात्र—छात्राओं को दिए मूल मंत्रसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी एवं विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021…

— पुलिस कार्यालय में “Youth Against Drugs” कार्यक्रम
— लक्ष्य सेन ने छात्र—छात्राओं को दिए मूल मंत्र
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी एवं विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 हुलेवा स्पेन में शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले लक्ष्य सेन का गृहनगर अल्मोड़ा में जगह—जगह भव्य स्वागत हो रहा है। आज जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अलग—अलग कार्यक्रम कर उनका भव्य स्वागत किया और लक्ष्य को अल्मोड़ा जनपद में स्वीप के लिए ब्राण्ड अम्बेसडर घोषित किया है। उधर पुलिस कार्यालय में स्वागत के साथ ही “Youth Against Drugs” कार्यक्रम आयोजित हुआ।

पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में लक्ष्य का स्वागत करते एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी।

अन्तराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को जनपद अल्मोड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के लिए ब्राण्ड एम्बसेडर घोषित किया गया। पुराने कलेक्ट्रेट में हुए लक्ष्य के स्वागत में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने लक्ष्य सेन को विश्व बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने पर बधाई दी और जिला प्रशासन की ओर से शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि देश एवं प्रदेश में लक्ष्य सेन उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी। डीएम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लक्ष्य सेन को जनपद के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) का ब्राण्ड एम्बसेडर बनाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लक्ष्य से प्रेरणा लेकर युवा मतदाता अपने मत का अधिकाधिक प्रयोग करेंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने भी श्री सेन को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए जनपद की ओर से स्मृति चिन्ह् भेंट किया। इस मौके पर जनपद में प्रथम बार बने मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को लक्ष्य सेन द्वारा स्मृति चिह्न दिये गये और सभी से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया, बैडमिन्टन एसोशिएसन के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, डीके सेन, सहायक नोडल स्वीप विनोद राठौर, जिला बैडमिन्टन एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रशान्त जोशी आदि उपस्थित रहे।
एसएसपी कार्यालय में समारोह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मन्जूनाथ टीसी द्वारा आज पुलिस कार्यालय प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के सम्मान में समारोह आयोजित किया और उनकी मौजूदगी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र—छात्राओं के साथ “Youth Against Drugs” कार्यक्रम रखा। एसएसपी ने लक्ष्य को शाल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके पिता डीके सेन का भी पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। यहां उल्लेखनीय है कि लक्ष्य ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 हुलेवा स्पेन में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता और सबसे युवा विजेता शटलर बन कर इतिहास रचा है। कार्यक्रम में सीडीओ नवनीत पाण्डे ने भी पुष्प गुच्छ भेंटकर लक्ष्य का स्वागत किया। साथ ही बैडमिंटन एसोसिएशन के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

“Youth Against Drugs” कार्यक्रम में लक्ष्य सेन एवं छात्र-छात्राओं के मध्य सीधा संवाद कराया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से सफलता के कई मूल मंत्र पूछे। इस मौके पर संवाद में लक्ष्य सेन ने छात्र—छात्राओं से बुराइयों से दूर रहकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ने की प्रेरणा के साथ ऐसे गुर बताए। उन्होंने छात्र—छात्राओं से कहा कि नशे से दूर रहकर अपने परिजनों एवं गुरूजनों के सपनों को साकार कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करें। लक्ष्य सेन ने युवाओं से अपील की है कि खेल के साथ-साथ अन्य सर्वोच्च पदों पर पहुंचकर अपना, अपने शहर अल्मोड़ा व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने युवाओं से हर प्रकार से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने जिले को नशामुक्त बनाने के लिये अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।

इस मौके पर एसएसपी डा. मंजूनाथ ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए और युवाओं का आह्वान किया है कि वे नशे जैसी बीमारी से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगायें। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए अभिभावकों, स्कूलों तथा पूरे समाज को पुलिस का सहयोग करना होगा। कार्यक्रम की समाप्ति पर लक्ष्य ने वहां मौजूद युवाओं व छात्र—छात्राओं को नशे से दूर रहकर अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी व एसआई दामोदर कापड़ी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला, जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, कोतवाल अरूण कुमार, एसआई अयूब अली व अन्य पुलिस अधिकारियों समेत वीरशिवा, आर्मी पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग डेल्स, शारदा एवं होली एन्जल स्कूल के छात्र-छात्रायें एवं प्रधानाचार्या व अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *