हल्द्वानी में हॉफ मैराथन दौड़ के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा

हल्द्वानी समाचार | 26 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर हॉफ मैराथन दौड़ के दौरान प्रात: 05:30 से प्रात:09 बजे तक यातायात डायवर्जन…

हल्द्वानी समाचार | 26 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर हॉफ मैराथन दौड़ के दौरान प्रात: 05:30 से प्रात:09 बजे तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। हॉफ मैराथन दौड़ भोटिया पड़ाव से मंडी होण्डा शोरूम होते हुए फायर स्टेशन से कृषि उत्पादन मंडी गेट के अन्दर तक रहेगा।

हॉफ मैराथन दौड़ रूट – भोटिया पड़ाव से मण्डी होण्डा शोरूम होते हुए फायर स्टेशन से कृषि उत्पादन मण्डी गेट के अन्दर तक, समय प्रात: 05:30 से प्रात:09:00 बजे तक।

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

🔷 रामपुर रोड से आने वाले बडें वाहन पंचायतघर / शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर डिबेर कट होते हुए तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

🔷 बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

🔷 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बडे वाहन नारीमन तिराहा / कॉलटैक्स तिराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

🔷 कालाढुंगी से आने वाले बडे वाहन लाल़डॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

रोडवेज बस / केमू बस का डायवर्जन प्लान

🔷 रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा, FTI तिराहा, ITI तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।

🔷 बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल, ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे।

🔷 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त रोडवेज बसें / केमू की बसें नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर खेड़ा तिराहा,गौलापुल,ताज चौराहा होते हुए बस स्टेशन जायेंगे।

🔷 बस स्टेशन से समस्त रोडवेज / केमू / गौल्चा की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, चोरगलिया रोड व पर्वतीय क्षेत्र / गौलापार को जाने वाले बसें कैमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

🔷 कालाढुंगी रोड़ से आने वाले समस्त छोटे वाहन मैराथन दौड़ नैनीताल बैक क्रांस होने तक लालडांट / मुखानी चौराहा / नवाबी रोड से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

🔷 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल गेट / महारानी होटल तिराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

📝 नोट- मैराथन दौड़ के दौरान तिकोनिया से रोड़वेज / रेलवे स्टेशन की ओर आने / जाने वाले समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहन तिकोनिया से वार्कशॉप लाइन का प्रयोग करेंगे।

📝 नोट- मैराथन प्रतिभागी अपने वाहनों को एमबी इंटर कॉलेज/खालसा इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पार्क करेंगे।

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्यवाही, दो कालोनियां सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *