उत्तराखंड : लिफाफा दस मिनट बाद खोलना, खोला तो तीन तोला सोना कंकड़ पत्थर में बदला

सोना चमकाने के नाम पर ठगी, लगभग तीन तोला सोना ले उड़े टप्पेबाज खटीमा समाचार | यहां सोना चमकाने के नाम पर महिला से ठगी…

सोना चमकाने के नाम पर ठगी, लगभग तीन तोला सोना ले उड़े टप्पेबाज

खटीमा समाचार | यहां सोना चमकाने के नाम पर महिला से ठगी का एक मामला सामने आया है। जिसमें टप्पेबाजों ने एक महिला का लगभग तीन तोला सोना उड़ा लिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी की तलाश की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में शारदा बिहार वार्ड नम्बर 18 निवासी विभा कुमारी ने कहा कि वह यहां किराए के मकान में रहती है। 22 जून को साढ़े ग्यारह से सवा बारह बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति उनके गेट पर आया और गेट खटखटाने लगा। जब वह बाहर आई तो आरोपी ने बाहर से ही अपना कार्ड पकड़ाया और आरोपी के बार-बार कहने पर उसे लॉबी में बुला लिया।

आरोपी ने कहा कि वह बर्तन और जेवर चमकाने का काम करता है। चाहे तो वह डेमो देख सकती हैं। उन्होंने पाजेब और बिछिया दी जिसे आरोपी ने चमका दिया। बाद में आरोपी के कहने पर उसने दो अंगूठी और दो तोले का मंगलसूत्र दे दिया।

आरोपी ने एक लिफाफा दिया और कहा कि इसे दस मिनट बाद खोलना तब तक यह चमक जाएगा। आरोपी वहां से चला गया। जब उसने दस मिनट बाद लिफाफा खोला तो उसमें कंकड़ पत्थर थे। पीड़ित ने कहा कि उसे शक है कि आरोपी दो लोग थे जिसमें एक घर के बाहर भी खड़ा था।

पीड़िता ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़कर सोने की बरामदगी की मांग की है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शीघ्र आरोपी गिरफ्तात होंगे।

Whatsapp Group Join NowClick Now
उत्तराखंड : पिता ने कर दी अपनी दो बेटियों की हत्याClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *