जरूरी सूचना, अल्मोड़ा : सड़क पर मिला है लेडीज पर्स, वास्तविक हकदार करें संपर्क

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां एनटीडी के पास शैल मार्ग में एक लेडीज पर्स पड़ा हुआ मिला है। पर्स में नगद धनराशि व अन्य कागजात हैं।…

सुयालबाड़ी में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां एनटीडी के पास शैल मार्ग में एक लेडीज पर्स पड़ा हुआ मिला है। पर्स में नगद धनराशि व अन्य कागजात हैं। पर्स में रखी धनराशि व अन्य सही विवरण बताने वाले वास्तविक हकदार को यह पर्स सौंप दिया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शैल, एनटीडी निवासी हेमा जोशी पत्नी मदन मोहन जोशी को गत दिवस शैल मार्ग में एक लेडीज पर्स पड़ा हुआ मिला। जांच करने पर पर्स में रूपये, बैंक पासबुक, जिला अस्पताल का एक पर्चा व अन्य कागजात हैं। उन्होंने आप जन से निवेदन किया है कि जो भी इस पर्स के वास्तविक हकदार हैं, वह अपनी जरूरी पहचान बता इसे उनसे प्राप्त कर सकते हैं। (आगे पढ़ें)

News Positive : सीएनई की मदद से महिला को वापस मिला गुम हुआ पर्स, जताया आभार

पर्स उनके पास सुरक्षित रखा है। उन्होंने बताया कि पर्स में रखी पासबुक एसबीआई की है तथा गंगा देवी व खड़क सिंह का यह संयुक्त खाता है। पते में सिर्फ ग्राम गधोली लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि जो जिला अस्पताल का पर्चा मिला है, उसमें नाम साफ पढ़ने में नहीं आ पा रहा है। उन्होंने पर्स के वास्तविक हकदार से उनके मोबाइल नंबर 6397803153 पर संपर्क करने का आग्रह किया है। वास्तविक हकदार नहीं मिलने पर सोमवार को पहले तो संबंधित एसबीआई शाखा से संपर्क कर पर्स के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जायेगा। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को पर्स सौंप दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *