सीएनई रिपोर्टर
रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ से एक दर्दनाक हादसे की सूचना आई है। यहां एक चोपता घूमने आये पर्यटकों की तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को टक्कर मारकर रौंद डाला, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक नवल रावत पुत्र राम सिंह रावत देहरादून से अपने मित्रों के साथ चोपता घूमने आया था। चोपता से घूमने के बाद वापसी में ऊखीमठ-चोपता मोटरमार्ग के सिरसोली के निकट सड़क किनारे बैठे रणवीर सिंह (42) पुत्र नारायण सिंह उम्र और मदन सिंह (40) पुत्र गब्बर सिंह को उन्होंने जोरदार टक्कर मार कुचल दिया। जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
घायलों को को स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ पहुंचाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हरे कि इन दिनों चारधाम यात्रा के बंद होने से सैलानी पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं चौपता में सैलानियों की इन दिनों आवाजाही बहुत बढ़ गई है।
कई वाहन चालक नशे की हालत में भी तेज रफ्तार वाहन चलाते देखे गये हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों द्वारा पर्यटन स्थलों में नियमों के उल्लंघन की सूचनाएं विभिन्न पर्यटक स्थलों से सुनने को मिल रही हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
लालकुआं : भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार
क्राइम न्यूज़ : यहां शख्स ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को कोरोना से हुई मौत बता कर दिया अंतिम संस्कार
उत्तराखंड : बहन से की थी सगाई, साली को अकेला पा कर डाला दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार