Goa National Sports 2023: उत्तराखंड की पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक

✍️ गोवा राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड प्रदेश का पहला पदक National Games Goa: गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने…

उत्तराखंड की पुरुष टीम ने जीता कांस्स पदक, कोच डीके सेन व निर्मला सेन के साथ टीम के खिलाड़ी

✍️ गोवा राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड प्रदेश का पहला पदक

National Games Goa: गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड को पहला पदक दिलाया। टीम ने दिल्ली की टीम को 3-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया है। प्रदेश की टीम की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।

कोच डीके सेन व निर्मला सेन के साथ टीम के खिलाड़ी
कोच डीके सेन व निर्मला सेन के साथ टीम के खिलाड़ी

बैडमिंटन टीम में यह शटलर रहे शामिल

उत्तराखंड की पुरुष टीम में चिराग सेन, आदित्य जोशी, बोधित जोशी, चयनित जोशी, ध्रुव रावत, ध्रुव नेगी, ध्रुव नेगी, हिमांशु तिवारी, अंश नेगी व सोहेल अहमद थे। कोच डीके सेन DK Sen के निर्देशन में एकजुट होकर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया। टीम मैनेजर के रूप में निर्मला सेन थी।

उत्तराखंड प्रदेश की टीम ने किया कड़ा संघर्ष

उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली की टीम को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता। पहले एकल में उत्तराखंड के चिराग सेन को दिल्ली के कार्तिकेय गुलशन से 18-21 व 14-21 से हार का शामना करना पड़ा। दूसरे एकल में आदित्य जोशी ने दिल्ली के अर्जुन रेहानी को 21-17 व 21-19 से हराया।

पहले युगल में उत्तराखंड की जोड़ी चिराग सेन व ध्रुव रावत ने दिल्ली की जोड़ी कौस्तुभ व स्वर्ण राज बोरा को सीधे सेटों में 21-19 व 21-16 से हराया था।

तीसरे एकल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने दिल्ली के अभिन्न वशिष्ठ को 16-21, 21-11 व 21-14 से हराया था। दूसरे युगल में उत्तराखंड की जोड़ी चयनित जोशी व शशांक छेत्री को दिल्ली की जोड़ी हर्ष राणा व निथिन कुमार से 21-23 व14-21 से हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड कड़े मुक़ाबले में 3-2 से जीता। इससे पूर्व उत्तराखंड की टीम को कर्नाटक से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीता

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक प्राप्त किया है। इससे पूर्व पिछले राष्ट्रीय खेल, गुजरात में महिला एकल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने भी कांस्य पदक जीत था। अदिति भट्ट एक बार फिर गोवा राष्ट्रीय खेलों में भी कल से एकल में चुनौती पेश करेगी।

उत्तराखंड की टीम देश की 6 टीमों में से एक थी, जिन्होंने राष्ट्रीय खेलों के लिये क्वालीफाई किया था। राष्ट्रीय खेलों में केवल 6 टीमों का चयन होता है। उत्तराखंड की पुरुष बैडमिंटन टीम अगस्त माह में कलकत्ता में आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी थी।

उत्तराखंड टीम के प्रथम बार राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक (Dr. Alaknanda Ashok) समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह सहित समस्त खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों व उनके कोच डीके सेन व मैनेजर निर्मला सेन को शुभकामना दी है। खेल की उक्त जानकारी उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने दी है।

An Animal Rescuer Bhuvan Lal : अपनी जान पर खेल जाता है यह शख्स


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *