लालकुआं : त्योहारों को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

लालकुआं समाचार | दुर्गा पूजा, दशहरा, बाल्मीकि जंयती और दीपावली तथा छठ महापर्व को लेकर आज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन…

लालकुआं : त्योहारों को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

लालकुआं समाचार | दुर्गा पूजा, दशहरा, बाल्मीकि जंयती और दीपावली तथा छठ महापर्व को लेकर आज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोतवाली प्रभारी ने लोगों को एकता का पाठ पढ़ाया और लोगों से त्योहार को मिलजुल कर मनाने की अपील की। वहीं बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी, स्थानीय नागरिक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बताते चले कि दशहरा, बाल्मीकि जयंती और दीपावली तथा छठ महापर्व को लेकर आज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कोतवाल डीआर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भाग लेकर महा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने का आह्वान किया।

इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने की सहमति जताते हुए दीपावली पर्व में आतिशबाजी की दुकानों को एक जगह लगाए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि लालकुआं जैसे छोटे से शहर में बाजार लगाने का कोई बड़ा स्थान नहीं है जिसको देखते हुए पुलिस से भी अनुरोध किया कि वह दुकानों के आगे पूर्व की तरह सामान लगाने की अनुमति दें।

वहीं बिंदुखत्ता, हल्दूचौड़, मोटाहल्दु से पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने भी अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्या रखी तथा सभी ने एकजुट होकर त्योहारी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की बात कही।

इस दौरान कोतवाल डीआर वर्मा ने लोगों को साइबर क्राइम को लेकर बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है, उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व खुशियों भरा पर्व है इसलिए ऑनलाइन अपराध से सतर्कता बरतनी सबसे बड़ी जरूरत है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले घरों में जुआ खिलाने की सूचना मिल रही है, पुलिस इसको बेहद गंभीरता से ले रही है उन्होंने लोगों को सचेत रहते हुए कहा कि जुआ खिलाने जैसे अपराधों से बचें नहीं तो पुलिस अपना काम करेगी। उन्होंने लोगों से त्योहार को मिलजुल कर मनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *