अलकनंदा अशोक भारतीय ओलिंपिक संघ की संयुक्त सचिव, भव्य अभिनंदन

अलकनंद अशोक भारतीय ओलिंपिक संघ की संयुक्त सचिव, भव्य अभिनंदन

अलकनंद अशोक भारतीय ओलिंपिक संघ की संयुक्त सचिव

देहरादून। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक (Alaknanda Ashok) भारतीय ओलिंपिक संघ की संयुक्त सचिव (Joint Secretary, Indian Olympic Association) चुनी गई हैं। उनके चयन पर आज यहां भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

अभिनंदन समारोह में प्रदेश के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों ने शिरकत की। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अलकनंदा अशोक से उत्तराखंड के खेलों को आगे बड़ाने में सहयोग देने की अपेक्षा की। डॉ. अलकनंदा अशोक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे हमेशा अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी। अभिनंदन समारोह का संचालन उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अलकनन्द अशोक, डीजीपी अशोक कुमार, ब्रिगेडियर गुरबीर सिंह, ब्रिगेडियर पवार, रविंदर तोमर, सुब्बा रोह (रोलबॉल), बास्केटबॉल – विनय डबास (ओएनजीसी), दिनेश कुमार, रोलबॉल – वशिष्ठ कुमार (अध्यक्ष हरिद्वार), शिवम भारद्वाज (अध्यक्ष), मनीष रावल (ओलंपियन), मानसी नेगी (एथलीट), कुमार थापा (यूसीए टीम मैनेजर) डीएम लखेड़ा (बेसबॉल सचिव), प्रमोद पांडे, जनरल सेक्रेट्री, राजीव चौधरी (अध्यक्ष, भारोत्तोलन), अमित राणा, आशीष पलांजलि, चरणजीत मुटनेजा (मैरियट होटल के स्वामी), संदीप शर्मा (एथलेटिक एसोसिएशन सचिव), ए.एस. जौहर, अनुज भास्कर, संजय पुंडीर, धीरेंद्र बहुगुणा, अंकुश जोशी, दिनेश बोराई आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।

अलकनंदा आशोक को मिली बड़ी जीत

ज्ञात रहे कि गत दिवस शनिवार को दिल्ली में भारतीय ओलिंपिक संघ के चुनाव हुए थे। जिसमें उन्हें संयुक्त सचिव चुना गया। इस पद के लिए अलकनंदा अशोक और सुमन कौशिक मैदान में थे, जिसमें अलकनंदा ने 48-21 से जीत हासिल की। उनको भारतीय बैडमिंटन महासंघ की ओर से नामांकित किया गया था। उल्लेखनीय है कि अलकनंदा के पति अशोक कुमार उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक हैं। वह बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया की उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं। वह 04 बार एशियन राफ्टिंग चैंपियन भी रह चुकी हैं। नेशनल लेवल पर कायाकिंग में कांस्य पदक विजेता रही हैं। दो बार मास्टर्स बैडमिंटन चौंपियनशिप में इंडियन टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

हॉलीवुड मूवी अवतार 2 सिनेमाघरों में मचा रही धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *