सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर के प्रमुख बेस अस्पताल और आवासीय कालोनी में विगत 09 रोज से पेयजल आपूर्ति बाधित है। यहां मरीजों व उनके तिमारदारों तक को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैकर से पानी मंगाना पड़ रहा है, जो कि केवल अस्पताल परिसर की साफ—सफाई में ही खत्म हो जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गत 17 से 19 अक्टूबर तक हुई बारिश के बाद बेस अस्पताल की पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई। जिसके बाद से अस्पताल प्रशासन संबंधित विभाग से लगातार संपर्क कर रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यही नहीं मेडिकल स्टॉफय की कॉलोनी में भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। यहां लगभग सौ परिवार रहते हैं। अतएव यहां भी सैकड़ों लोग पेयजल से महरूम हो चुके हैं। हालत इतनी खराब है कि अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों व उनके तिमारदारों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। शौचालयों में भी पानी की आपूर्ति बाधित हो चुकी है। जिससे खासी परेशानी पैदा हो रही हैं
इधर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बेस अस्पताल एचसी गड़कोटी ने बताया कि पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दिन में एक बार पानी का टैंकर मंगाया जा रहा है, लेकिन पानी की यह आपूर्ति इतने बड़े अस्पताल के लिए बहुत कम है। उन्होंने कहा कि वह कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन आज तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पायी है।