सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। केंद्र से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से बिंदुखत्ता के वाशिंदों को लाभान्वित किये जाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदुखत्ता दीपक जोशी ने दिल्ली में में केंद्र के रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक सुझाव पत्र भी सौंप क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदुात्ता दीपक जोशी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भारत सरकार में रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के दिल्ली स्थित आवास में जाकर उनसे मुलाकात की। शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि केंद्र की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से बिन्दुखत्ता के लोग वंचित हैं। मंत्री भट्ट को सौंपे सुझाव पत्र में कहा कि केंद्र की समस्त योजनाओं का लाभ बिन्दुखत्ता वासी ले सकें इसके लिए उपाय किये जाने की जरूरत है।
उन्होंने विशेष रूप से ‘हर घर नल, हर घर जल’, ‘कुसुम सोलर पंप योजना’, ‘राष्ट्रीय बागवानी योजना’, ‘राष्ट्रीय मत्स्य विकास योजना’, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित होने वाली आयुष्मान योजना, भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना, किसान मानधन योजना, राष्ट्रीय डेरी विकास ऋण योजना, विद्युतीकरण से जुड़ी सौभाग्य योजना, राष्ट्रीय चौपाल योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ बिंदुखत्तावासियों को दिलाने के लिए मंत्री अजय भट्ट से मांग की। शिष्टमंडल में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, बिन्दुखत्ता मण्डल मंत्री भूपेंद्र पाठक, मण्डल कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कोरंगा, शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश जोशी आदि शामिल रहे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : यहां देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता
लालकुआं : डीआरएम ने किया लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, खामिया मिलने पर लगाई फटकार