अल्मोड़ा ब्रेकिंग: दूर स्थित मतदेय स्थलों के लिए दो दिन पूर्व 238 पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान, आज जीआईसी अल्मोड़ा व इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट से भेजी गई पार्टियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा चुनाव 2022 के तहत आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए शनिवार से अल्मोड़ा जिले की 238 पोलिंग पार्टियां आज…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए शनिवार से अल्मोड़ा जिले की 238 पोलिंग पार्टियां आज मतदेय स्थल को रवाना कर दी हैं। सबसे दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए यह पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व ही रवाना की गई।

अल्मोड़ा में रवानगी से पूर्व मतदान कार्मिकों की शंकाओं का समाधान करते नोडल अधिकारी ईवीएम केएन तिवारी।

आज रवाना हुई मतदान पार्टियों में जिले में विधानसभा सल्ट की 69, रानीखेत की 90, सोमेश्वर की 06, अल्मोड़ा की 17 तथा जागेश्वर की 56 समेत कुल 238 पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना किया गया। अब अन्य 673 पोलिंग पार्टियां मतदान के एक दिन पूर्व यानि कल रविवार को प्रस्थान करेंगी। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा, सोमेश्वर एवं जागेश्वर की पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के प्रांगण तथा विधानसभा क्षेत्र सल्ट, रानीखेत एवं द्वाराहाट की मतदान पार्टियां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से रवाना हुई।

अल्मोड़ा से पोलिंग बूथ को रवाना होती एक मतदान पार्टी।

14 फरवरी को जनपद की सभी विधानसभाओं में मतदान प्रात: 08 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगा। जिला मुख्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की उपस्थिति एवं निर्देशानुसार शनिवार को विधानसभा अल्मोड़ा, सोमेश्वर तथा जागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरे मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होकर संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान तटस्थ रहने के साथ ही तटस्थ दिखना भी है। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग द्वारा हम सब को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, जिसे हमें बखूबी निर्वाध सम्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कार्मिक किसी का भी आतिथ्य ग्रहण नहीं करेगा। कार्मिकों के भोजन आदि की व्यवस्था संबंधित बूथों पर भोजनमाता के माध्यम से की गई है।

उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान पार्टियों को शांतिपूर्ण मतदान हेतु शुभकामानएं दी। इस दौरान सभी मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम के संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में नोडल अधिकारी ईवीएम केएन तिवारी तथा मास्टर ट्रेनर ने जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने मतदान कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया, ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडेय समेत समस्त रिटर्निंग अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *