हल्द्वानी न्यूज : आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल अवमुक्त करें किराया धनराशि, हेमंत साहू ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी बाल विकास परियोजना के तहत हलद्वानी के शहरी क्षेत्र में स्थित आंगनबाडी केंद्र भवनों का पिछले एक साल से किराये का भुगतान…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

बाल विकास परियोजना के तहत हलद्वानी के शहरी क्षेत्र में स्थित आंगनबाडी केंद्र भवनों का पिछले एक साल से किराये का भुगतान नही हुआ है। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।

साहू के नेतृव में शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर तत्काल किराया राशि देने की मांग की। साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेहद कम वेतन मिलता है। ऐसे में केंद्र का एक वर्ष से अधिक समय से किराया न देने के कारण भवन स्वामी केंद्रों को खाली करने का दबाव बना रहे हैं।

ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र में पड़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब होगा। इधर डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बाल विकास सचिव से फोन में वार्ता कर समस्या का समाधान करने को कहा है।

Crime News : पति ने कोतवाली में दर्ज की थी पत्नी की गुमशुदगी, गटर में मिली लाश, मां और भाई निकला हत्यारा, यह थी कत्ल की वजह….

उत्तराखंड : यहां देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *