सीएनई रिपोर्टर
देश की राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा ने पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए मां—बेटे की गिरफ्तारी की है। वहीं तीसरा मुख्य आरोपी पहले से ही एक अन्य हत्या के मामले में जेल में बंद है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सास ने बेटे व एक अन्य युवक के साथ मिलकर अपनी बहू को ठिकाने लगाने के बाद उसकी लाश गटर में फेंक दी। वहीं मामले से अंजान मृतका के पति ने कोतवाली में अपनी पत्नी की गुमशुदगी लिखाई हुई थी।

हत्या की यह वारदात नोएडा के थाना सेक्टर 20 अंतर्गत गत अप्रैल माह में घटित हुई थी। पप्पू नामक एक युवक ने अपनी पत्नी प्रमिला की गुमशुदगी थाने में 11 अप्रैल, 2021 को दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही रही थी कि लगभग साढ़े तीन माह बाद महिला का शव एक गटर से बरामद हुआ।
यह लाश सेक्टर 20 पुलिस को सेक्टर 8 स्थित कोहली धर्म कांटा के पास बने शौचालय की सीवर लाइन के गटर से मिली थी। इसके बाद कुछ समय मृतका की शिनाख्त में लग गया। जब शव की पहचान प्रमिला के रूप में हुई तो पुलिस की जांच का एंगल बदल गया।
उत्तराखंड : यहां देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता
चूंकि इतने माह में लाश पूरी तरह सड़—गल गई थी। अतएव मृतका की शिनाख्त उसके पति पप्पू ने अपनी पत्नी के कपड़ों के आधार पर की। फिर गुमशुदगी का यह मामला हत्याकांड के केस में तब्दील कर दिया गया और एक नए सिरे से पुलिस जांच शुरू हुई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
एसएचओ मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि उनका पहला शक प्रमिला की सास पर ही गया। जब मृतका की सास चमेली से पूछताछ की गई। पहले तो वह पुलिस को बरगलाती रही, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने पूरा सच उगल दिया।
उत्तराखंड राज्य में 303 अध्यापकों का प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट
चमेली ने पुलिस को जो कुछ बताया उससे हत्याकांड की असली वजह भी खुल गई। उसने बताया कि उन्हें प्रमिला के चाल चलन पर शक था। इस बात को लेकर आए दिन घर में झगड़ा भी होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू प्रमिला के किसी गैर मर्द से अवैध संबंध थे, जिसकी भनक उनको लग गई थी। इस हत्याकांड में उसने अपने बेटे और एक अन्य व्यक्ति की मदद ली। इसी वजह से तीनों आरोपियों ने प्रमिला की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को सेक्टर 8 के गटर में फेंक दिया था।
इधर पुलिस ने संपूर्ण वारदात का खुलासा करते हुए प्रमिला की सास चमेली और देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनका तीसरा साथी कमालु था, जो पहले से ही एक अन्य मर्डर केस में जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि मृतका का देवर धर्मेंद्र का पूर्व से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है। लूटपाट व सोरी सहित कई मामलों में उस पर पूर्व से ही कई केस हैं।
उत्तराखंड : अब नहीं चलेगी IAS अधिकारियों और कर्मचारियों की सिफारिश, जारी हुआ ये आदेश