कल रामनगर में लगेगा स्वरोजगार कैम्प, ऐसे उठाएं विभिन्न योजनाओं का लाभ

रामनगर समाचार | विकास खण्ड कार्यालय रामनगर के सभागार में 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे से स्वरोजगार हेतु विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री…

कल रामनगर में लगेगा स्वरोजगार कैम्प, ऐसे उठाएं विभिन्न योजनाओं का लाभ

रामनगर समाचार | विकास खण्ड कार्यालय रामनगर के सभागार में 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे से स्वरोजगार हेतु विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन फार्म भरवाने हेतु एक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिस हेतु आवेदको के द्वार निम्नानुसार विभिन्न योजनाओं के आवेदन हेतु प्रपत्र लाए जाने है जिससे की उनका आवेदन यथास्थिति पर ही किया जायेगा। समस्त जनता से अपील है कि स्वरोजगार कैम्प में आकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

1- स्थाई निवास प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
2- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
3- परियोजना प्रतिवेदन।
4- आधार कार्ड।
5- शपथ पत्र
6- अन्य जाति हेतु जाति प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म

1- स्थाई निवास प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
2- पासपोर्ट साइज़ फोटो
3.आधार कार्ड
4- बैंक पासबुक। (अनिवार्य)
5- शपथ पत्र।
6- अन्य जाति हेतु जाति प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

1- स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
2- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
3.आधार कार्ड ।
4- परियोजना प्रतिवेदन।
5- ग्रामीण क्षेत्र हेतु ग्राम प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
6- शिक्षा प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
7- अन्य जाति हेतु जाति प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
8- राशन कार्ड।
9- बिजली का बिल
10- बैंक पासबुक

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत उत्पाद वाईस ऋण वितरित सूची

1- मधुमक्खी पालन
2- टेलरिंग एंड रेडी मेड गारमेंट्स
3- मंडप डेकोरेशन/ टेंट हाउस
4- फोटो स्टूडियो
5- आटा चक्की
6- हर्बल ब्यूटी पार्लर
7- डी- जे-
8- फर्नीचर
9- टी स्टॉल/ कन्फैक्शनरी शॉप
10- मोबाइल सर्विस
11- मिल्क प्रोडक्ट यूनिट
12- मसाला उद्योग
13- फेब्रिकेशन वर्क
14- पेपर कप मेकिंग
15- बेकरी प्रोडक्ट
16- जिम
17- टायर रिट्रेडिंग प्लांट
18- घनी ऑयल इंडस्ट्रीज
19- अन्य

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत उत्पाद वाईस ऋण वितरित सूची

1- पॉल्ट्री फार्म
2- डेरी फार्म
3- बेकरी प्रोडक्ट
4- बकरी पालन
5- बुटीक/सिलाई
6- रेडीमेड गारमेंट शॉप –
7- कंप्यूटर शॉप
8- जनरल स्टोर –
9- फूड वेन
10- फुटवियर शॉप
11- फर्नीचर
12- निटिग स्वेटर मेकिंग
13- मोबाइल शॉप
14- ब्यूटी पार्लर
15- एनीमल फूड शॉप
16- सैलून
17- फास्ट फूड रेस्टोरेंट
18- ज्वैलरी शॉप
19- फ्लावर प्लांट
20- सुअर पालन
21- हार्डवेयर शॉप
22- आटा चक्की
23- होम डेकोरेशन
24- वाटर प्यूरीफायर
25- कैंडल मेकिंग
26- जैम, जूस, अचार ट्रेडिंग
27- मेडिकल स्टोर
28- आइसक्रीम सेंटर
29- गिफ्ट गेलरी शॉप
30- अन्य उत्पाद

हल्द्वानी में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें… हालात कैसे हुए अस्त-व्यस्त Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *