हल्द्वानी में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें… हालात

हल्द्वानी समाचार | मंगलवार देर शाम से हुई लगातार भारी बारिश ने हल्द्वानी और काठगोदाम के आसपास क्षेत्रों में जमकर कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश के…

हल्द्वानी समाचार | मंगलवार देर शाम से हुई लगातार भारी बारिश ने हल्द्वानी और काठगोदाम के आसपास क्षेत्रों में जमकर कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश के चलते काठगोदाम क्षेत्र में कलसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया। जिससे नाले के किनारे चार मकान बह गए, तो वहीं कई मकान खतरे की जद में है। गौला नदी अपने पूरे उफान पर बह रही है। खबर जारी है आगे पढ़ें…

पुलिस ने करीब 250 परिवारों को वहां से निकालकर नजदीकी इंटर कॉलेज में सुरक्षित पहुंचाया। तथा उनके रहने, खाने और पीने के आवश्यक इंतजाम प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए। हालात ऐसे बने कि नैनीताल रोड नाला बन गई और आवागमन घंटों थमा रहा। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें पूरी रात शहर में घूमकर लोगों की मदद में जुटी रहीं। खबर जारी है आगे पढ़ें…

हालांकि नुकसान भी बहुत हुआ हैं जिसका वास्तविक आकलन किया जाना है। काठगोदाम में सबसे अधिक नई बस्ती, बद्रीपुरा समेत गौला बैराज के आसपास नुकसान हुआ है। यहां के लोगों का कहना है कि आज तक उन्होंने कलसिया नाले का ऐसा रौद्र रूप नहीं देखा। खबर जारी है आगे पढ़ें…

हल्द्वानी-काठगोदाम में 312 मिलीमीटर रिकार्ड बारिश
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आज बुधवार सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अकेले हल्द्वानी-काठगोदाम इलाके में 312 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि नैनीताल स्नो व्यू इलाके में 100 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है तो वहीं कालाढूंगी क्षेत्र में 197 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं जिले में 29 सड़के बंद हैं, जिसमें 6 राज्य मार्ग जबकि तीन प्रमुख जिला मार्ग और 20 ग्रामीण मार्ग बंद है। जिनको खोलने के लिए लगातार कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि कई सालों बाद ईतनी भयंकर बारिश हुई है। खबर जारी है आगे पढ़ें…

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 250 से अधिक घरों में पानी भरा है, प्रशासन व राजस्व की टीम को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत सहायता के निर्देश दिए गए हैं। धर्मशाला और स्कूलों को खुलवाया गया है। पटवारियों को सूचना मिलते ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस और एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

वहीं, काठगोदाम में कलसिया नाले का उग्र रूप देख आसपास बसी आबादी में हड़कंप मच गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चार मकान इस क्षेत्र में बह गए। सबसे ज्यादा खतरा यहीं था। इसलिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। करीब 250 परिवारों को काठगोदाम स्थित इंटर कालेज में शिफ्ट किया गया। यहां एसडीएम मनीष कुमार ने प्रभावितों के रुकने और भोजन की व्यवस्था की।

वहीं, नैनीताल रोड पर वाकवे माल के पास नाला उफना गया। दोपहिया से लेकर बड़े वाहन तक बहने की स्थिति में रहे। इससे करीब तीन घंटे तक आवाजाही ठप हो गई और वाहन जहां-तहां फंस गए। रात साढ़े 12 बजे तक भी बरसात जोरों पर रही। खबर जारी है आगे पढ़ें…

गौला का जलस्तर 55 हजार क्यूसेक के पार

बारिश के चलते गौला बैराज का जलस्तर 55 हजार क्यूसेक से पार हो गया। इसके बाद सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल दिए गए। सिंचाई विभाग के कर्मचारी बैराज के पास डटे रहे। उन्होंने मौके पर नजर बनाए रखी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार इससे पहले गौला का जलस्तर वर्ष-2021 में 89 हजार क्यूसेक पहुंचा था, इसके बाद यह स्थिति आई है। वहीं कलसिया का पानी बैराज के अंदर पहुंच गया। कलसिया के तेज बहाव के चलते मेन गेट का बैरियर टूट गया, इसके अलावा रेलिंग भी टूट गई। गौला गेट को भी नुकसान पहुंचा। जल संस्थान के शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट को जाने वाली नहर में भी काफी मलबा भर गया है। ऐसे में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है।

आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now
गौरीकुंड से फिर आई बेहद दुःखद खबर Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *