नैनीताल : आज भी भारी बारिश की चेतावनी, दो राजमार्ग समेत 27 रास्ते बंद

हल्द्वानी | नैनीताल जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर लगातार भारी बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग ने आज भी जिले में बारिश…

नैनीताल : आज भी भारी बारिश की चेतावनी, दो राजमार्ग समेत 27 रास्ते बंद


हल्द्वानी | नैनीताल जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर लगातार भारी बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग ने आज भी जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हुई बारिश से नदी नालों के उफान के चलते घरों में पानी घुस गया तो कई घर पानी के तेज बहाव में बह गए, वहीं कुछ लोगों को इस बारिश में अपनी जान भी गंवानी पड़

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आज गुरुवार सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी-काठगोदाम इलाके में 46 मिलीमीटर, नैनीताल स्नो व्यू इलाके में 3 मिलीमीटर, कालाढूंगी क्षेत्र में 29 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं जिले में 2 राज्य मार्ग जबकि 1 जिला मार्ग और 24 ग्रामीण मार्ग बंद है। जिनको खोलने के लिए लगातार कार्य चल रहा है। बारिश के रेड अलर्ट के चलते आज जिलाधिकारी नैनीताल ने जिले के स्कूलों में छुट्टियां भी घोषित की है।

हल्द्वानी में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें… हालात कैसे हुए अस्त-व्यस्त Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *