देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 449 नए केस सामने आए हैं। जबकि प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 9 लोगों दम दम भी तोड़ा। आज 724 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घरों को रवानगी भी की। अब तक प्रदेश में 90616 केस सामने आ चुके हैं। जबकि 82967 कोरोना मरीज उत्तराखंड में ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 4963 एक्टिव केस है।
देहरादून में आज 157, नैनीताल में 108, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में 38-38, उधमसिंह नगर में 22, अल्मोड़ा मे 17 और उत्तरकाशी में 14 नए केस सामने आए हैं। चमोली और चंपावत में 11-11, पौड़ी में 9, रूद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में 8-8 केस सामने आए हैं।
एम्स ऋषिकेश में आज 24 वर्षीय एक युवती ने दम तोड़ा। सिनर्जी चिकित्सालय देहरादून में 60 वर्षीय बुजुर्ग,हिमालयन चिकित्सालय देहरादून में 51 वर्षीय पुरूष ने, महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून में 55 वर्षीय पुरूष ने और एसटीएच में पांच लोगों ने दम तोड़ा। इनमें 75 वर्षीय महिला, 69 वर्षीय पुरूष 45वर्षीय, 67 वर्षीय और 55 वर्षीय पुरूष शामिल हैं।
हल्द्वानी में बना देश का पहला पाॅलीनेटर पार्क