Almora Breaking: बूथ से जिला स्तर तक कांंग्रेस में होगा बदलाव

—पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठकसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकांंग्रेस के अल्मोड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल मिश्रा एवं कांंग्रेस के रानीखेत जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामीनाथ…

—पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांंग्रेस के अल्मोड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल मिश्रा एवं कांंग्रेस के रानीखेत जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामीनाथ जायसवाल आज अल्मोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कांंग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है और इसके लिए बूथ स्तर से संगठन का पुनर्गठन जरूरी है।

यह भी ​पढ़िये —Click It Now ➡️ दिमाग चकरा जायेगा ऐसे सवालों पर, पढ़िये आई.ए.एस. इंटरव्यू में पूछे गये कुछ रोचक सवाल !

बैठक में अनिल मिश्रा ने कहा कि कांंग्रेस संगठन की मजबूती के लिए संगठनात्मक चुनाव के जरिए बूथ स्तर से जिला स्तर तक कांंग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने सदस्यता अभियान के विषय में कांग्रेसजनों के साथ चर्चा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनिल मिश्रा ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में कांंग्रेस संगठन के संगठनात्मक चुनाव कराये जाने हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा में भी बूथ स्तर, ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर में बदलाव किये जाएंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि 28 मई तक बूथ एवं ब्लाक लेवल के चुनाव सम्पन्न करा लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कांंग्रेस संगठन की मजबूती है।कांंग्रेस संगठन के संविधान के तहत ही चुनाव कराए जाएंगे। बैठक में कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, यूसीडीएफ उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, रमेश नेगी, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, गौरव सतवाल, मनोज सनवाल, केवल सती, महेश चन्द्र आर्या, राबिन मनोज भण्डारी, आशा जोशी, जया जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *