शिमला। बर्फबारी से हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में हालात बदतर हो चले हैं। प्रशासन का प्रयास है कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क सुविधा ब हाल रखी जाए। पहाड़ी क्षेत्रों में एक ही रात में 2 से तीन इंच बर्फ जमा हो गई है। आज सुबह लौहाल स्पीति में लोक निर्माण विभाग ने अवरुद्ध हुई केलांग-सिस्सु सड़क को बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए। विभाग की मशीनें अब तक अपने काम पर जुटी हुई हैं।
लाहौल स्पीति में तांदी से लेकर सिस्सु तक पूरी रात जमकर बर्फबारी हुई। इससे यहां आधा फीट से लेकर तीन फीट ऊंची बर्फ की चादर जम गई। जिस कारण इस मार्ग पर आवाजाही बंद है। प्रशासन का दावा है कि शाम तक मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। दूसरी ओर मनाली की तरफ से अटल टनल-रोहतक मार्ग को बहाल करने के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। लेकिन इस काम में अभी समय लग सकता है। लाहौल के भीतर रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर केलांग तक मार्ग को बहाल करने का कार्य भी चल रहा है।
उत्तराखंड : सात फेरे पूरे करते ही दाम्पत्य जीवन के बजाय आइसोलेशन में पहुंच गया दूल्हा