सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नारायण तिवारी देवाल अल्मोड़ा में अयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। ढ़ोल-नगाड़ों के साथ दही-हांडी तोड़ते हुए मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। इस आयोजन को देखने काफी संख्या में दर्शक पहुंचे।
शिव मंदिर समिति और रामलीला कमेटी के सौजन्य से मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मटकी फोड़ कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। ढोल-नगाड़ों की आवाज में दही-हांडी को तोड़ा गया। कई प्रयासों के बाद दही-हांडी टूटी। दल के सदस्यों पर महिलाएं पानी और अबीर-गुलाल छिड़क रही थीं, जिससे कृष्ण भक्ति में सरोबार लोग मस्ती में झूम रहे थे। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजू बिष्ट, भुवन तिवारी, पंकज कांडपाल, सौरभ वर्मा, दीपेंद्र परिहार, किशन मेहता, प्रमोद तिवारी, हेम तिवारी, भैरव गोस्वामी, तरुण धवन, नूर अकरम खान, बिलाल खान, मुकेश नेगी, धीरेंद्र मर्तोलिया, नवीन बाराकोटी, हरीश मेहता, ललित भट्ट, रोहित कपूर, दिव्यांश कपूर के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।