नैनीताल ब्रेकिंग : यहां रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी बाइक, 02 की मौत

रामनगर। यहां नेशनल हाईवे-309 पर ग्राम हल्दुआ के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां देर रात बाइक सवार तीन युवक एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले के हिस्से से जा टकराए घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन-फानन में 108 सेवा से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात मोहल्ला गुल्लरघट्टी नई बस्ती निवासी 22 वर्षीय मुर्शीद अली पुत्र अमीर जान अपने दोस्त 24 वर्षीय नसीरुद्दीन पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम तेलीपुरा और सुलेमान बाइक पर सवार होकर काशीपुर से अपने घर रामनगर आ रहे थे। ग्राम हल्दुआ के समीप उनकी बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां मुर्शीद अली और नसीरुद्दीन की मौत हो गई। जबकि सुलेमान का इलाज रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
उत्तराखंड : घर में चल रही थी सगाई की तैयारी, सेना के जवान ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या
मुर्शीद अली दो बहनों का इकलौता भाई था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड : सीएम धामी की योगी से मुलाकात, सुलझा 21 साल पुराना परिसंपत्ति विवाद
Uttarakhand : यहां रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत