Bageshwar: पहाड़ में किसानों के लिए औद्योगिक हैंप की खेती लाभप्रद—अनुराधा

— हैंप मित्र किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोली डीएम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में औद्योगिक हैंप की…

— हैंप मित्र किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोली डीएम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में औद्योगिक हैंप की खेती को किसानों के लिए लाभप्रद बताया है। उनका कहना था कि एक ओर पहाड़ों में जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं सिंचाई की दिक्कतों से परंपरागत कृषि लगातार अलाभप्रद हो रही है। अब विकल्प के रूप में हैंप की खेती करके किसान जहां रोजगार प्राप्त कर सकते। उन्होंने कहा कि इससे बंजर भूमि में खेती होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन पर रोक लगेगी। नशा रहित भांग बुआई के लिए किसानों को लाइसेंस दिए जाएंगे।

डीएम अनुराधा पाल मंगलवार को हिमालय मोंक फाउंडेशन ने भोजगण में हैम्पमित्र किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों में उत्साह है। उन्हें हैंप को बढ़ाना होगा। वह औद्योगिक हैंप से आय बढ़ा सकेंगे हिमालय मोंक फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार हैंप उत्पादन, प्रमाणित बीज का उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने संस्था की फसल बीमा और बायबैक करने की सराहना की। निदेशक हिमालय मोंक फाउंडेशन विमल पंत और हर्षवर्धन रेडी ने कहा कि बंजर भूमि का उपयोग हैंप के लिए होगा। प्रोसेसिंग यूनिट भी लगेगी। डोईवाला, फसकोटमाला के साथ ही भोजगण, कौसानी में हैंप पालयट प्रोजेक्ट प्रारंभ कराया गया है।

औद्योगिक हैंप का कपडा, रस्सी, रेशे, साबुन, दवाएं, ईट, वाहन के साथ ही जहाजों के पार्ट आदि पर उपयोग हो रहा है। किसानों को मुफ्त प्रमाणित बीज मिलेगा। तकनीकी सहायता की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पहले भांग को नशे के तौर पर देखते थे। जिसे सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया जा चुका है। उसके विकल्प के रूप में हैम्प की खेती के रूप मे सरकार बढ़ावा दे रही है। जिसके लिए सरकार द्वारा लाइसेंस दिए जा रहे है। हैम्प की खेती के अनेक लाभ है। जिससे ना केवल रोजगार पैदा होंगे बल्कि किसानों की आय दुगुनी करने में भी सहायक होगा। इससे पूर्व नम्रता हैम्प द्वारा हैम्प द्वारा बनाये गए उत्पादों का डेमो भी दिखाया जिसने एयर पार्ट्स, कपड़े, बैग, आयल, आदि शामिल थे।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, सतीश पांडे, प्रदीप पंत, हर्षवर्द्धन पांडे, जिला पंचायत सदस्य जर्नाजन लोहनी, गिरीश कोरंगा, कैलाश मेहरा, कृष्णा बिष्ट, मनोहर अलमियां, अभय नेगी,सुंदर सिंह मेहरा, पुष्पा कोरंगा, प्रवीण शर्मा करन सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन दीपक पाठक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *