सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भराड़ी बाजार में एक मोबाइल दुकान पर चोरों ने सेंध लगा दी है। चोर तीस मोबाइल सेट चुरा ले गए। जिनकी लागत तीस हजार रुपये है। दुकान से सटे एक अन्य होटल में आग लगाने की कोशिश भी की गई। बीच बजार में हुई चोरी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पर्दाफाश करने को दो टीमें गठित कर दी हैं।
बीते सोमवार की रात किसी समय अज्ञात चोरों ने भराड़ी बाजार स्थित त्रिभुवन सिंह दानू पुत्र भजन सिंह के मोबाइल शाप पर सेंध लगा दी। चोर सरयू नदी की तरफ से दुकान का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे। उन्होंने तीस की-पैड़ वाले मोबाइल चोरी किए। जिसकी लागत तीस हजार बताई जा रही है। चोर लाकर तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें रखी नकदी तीस हजार रुपये सुरक्षित हैं। दुकानदार को घटना का सुबह पता चला। सटे होटल मालिक भरत सिंह ने उसे फोन किया। सात बजे दुकानदार पहुंचा और पुलिस को फोन किया। पुलिस साढ़े नौ बजे पहुंची। इसके अलावा मोबाइल शाप से सटे भीमा चौड़िया के होटल में रखे बैंच आदि को जलाने की भी नाकाम कोशिश हुई है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। चोर तीस मोबाइल के अलावा पासबुक, चेक बुक आदि भी उड़ा ले गए हैं। दो टीमें गठित की गई हैं। दो संदिग्धों पर पुलिस की नजर है। शीघ्र चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।