काठगोदाम-हल्द्वानी से चलने वाली संपर्क क्रांति समेत ये ट्रेन कल रहेंगी रद्द

बरेली| उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में पैदल उपरीगामी पुल (एफ.ओ.बी.) के गर्डर रखने हेतु 2 अक्टूबर, 2022 को 6 घंटे 40…

रेलवे ने रद्द की 360 ट्रेनें, सफर करने से पहले यहां देखें पूरी सूची

बरेली| उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में पैदल उपरीगामी पुल (एफ.ओ.बी.) के गर्डर रखने हेतु 2 अक्टूबर, 2022 को 6 घंटे 40 मिनट (प्रातः 9 बजे से अपराह्न 03:40 बजे तक) का रेल यातायात ब्लाक रहेगा। जिस कारण निम्न गाड़ियों का 2 अक्टूबर, 2022 को निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जा रहा है।

ये ट्रेन रहेंगी कैंसल/निस्तीकरण

🚆 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
🚆 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
🚆 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
🚆 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

ये ट्रेन रहेंगी शार्ट टर्मिनेशन

🚆 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी रामपुर में शार्ट टर्मिनेशन होगी। यह गाड़ी रामपुर-मुरादाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
🚆 05333 एवं 05368 रामनगर-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी पीपलसाना में शार्ट टर्मिनेशन होगी। यह गाड़ियाँ पीपलसाना-मुरादाबाद के मध्य निरस्त रहेगी। आगे पढ़े…

ये ट्रेन रहेंगी शार्ट ओरिजिनेशन

🚆 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का रामपुर से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-रामपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
🚆 05367 मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।
🚆 05353 मुरादाबाद-काशीपुर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में मर्डर : बच्चों के सामने पिता ने मां को गोबर के दलदल में डूबाकर मार डाला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *