NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : उत्तराखंड राष्ट्रीय खो खो टीम में इन बच्चों का हुआ चयन, विधायक दुम्का ने दिए ट्रैक सूट

हल्द्वानी। गौलापार स्थित वैंडी सिनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड राष्ट्रीय खो खो कैंप के आयोजन का सफलतापूर्ण समापन हो गया। आयोजन में पूरे प्रदेश से 18 बालक व 18 बालिकाओं ने अपना दमखम दिखाया।

इस आयोजन के समापन पर मुख्य अतिथि विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने बच्चों को ट्रैक सूट प्रदान किए गए। साथ ही एसोसिएशन को स्पोर्ट्स सामग्री देने का आश्वासन दिया। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अमर उजाला के जनरल मैनेजर ने अपना आशीर्वाद बच्चों को दिया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश गरजोला, जगदीश नौला, संध्या डालाकोटी, खो-खो संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भुटियानी, उपाध्यक्ष विकल बवाडी, सचिव रजत शर्मा, सह संयुक्त सचिव अमजद अली ने सबका धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

इस आयोजन पर संघ के भावना बवाड़ी, राजेश बिष्ट, संगीता भट्ट, किरन तिवारी, विवेक आर्य, सतीश चन्द्र, नवनीत बेलवाल, कैलाश पाण्डे, अजय बचखेती आदि मौजूद रहे।

बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ियों की सूची :
अमित अधिकारी, विनीत सिंह, अभय मेहता, सूरज मौर्या नैनीताल, लालमन ठाकुर, रोहित, नित्यानन्द, इमरान देहरादून, विकास नेगी, आयुष टिहरी गढ़वाल, मनोज कपकोटी बागेश्वर, सूरज मण्डल ऋषिकेश।

बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों की सूची :
हिमानी कुमारी, तनिशा कश्यव देहरादून, शालू निषाद रिषिकेश, भारती गिरि, तनुजा जलाल, निशा मेहरा रामनगर-नैनीताल, डाली बिष्ट, अन्जू आर्या हल्दूचौड-नैनीताल, सुहानी आर्या बागेश्वर, मोनली बिष्ट अल्मोड़ा, अनुष्का बिष्ट, कनिष्का नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub