नशे के खिलाफ अभियान में कोताही पर बख्शा नहीं जाएगा: देवेंद्र पींचा

✍️ अल्मोड़ा में एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में दी दो टूक चेतावनी ✍️ सन्तोष तिवारी को ‘पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ’ चुना ✍️ जवानों की…

नशे के खिलाफ अभियान में कोताही पर बख्शा नहीं जाएगा: देवेंद्र पींचा

✍️ अल्मोड़ा में एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में दी दो टूक चेतावनी
✍️ सन्तोष तिवारी को ‘पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ’ चुना
✍️ जवानों की परेड व दौड़ कराई, खुद भी दौड़े कप्तान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने अधीनस्थों को आज सख्त हिदायत दी कि नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में लापरवाही और संलिप्तता पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनावों के लिए अभी से तैयारी करते हुए कमर कस लें। यह सख्त निर्देश उन्होंने आज क्राइम मीटिंग लेते हुए दिए। इस मौके पर सम्मेलन आयोजित कर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं गईं। वहीं बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इस बार उप निरीक्षक संतोष तिवारी को ‘पुलिस आफिसर आफ द मंथ’ चुना गया। इससे पूर्व एसएसपी ने अधीनस्थों की परेड कराई और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और जवानों की परेड व दौड़ कराई। कप्तान खुद भी दौड़े।
बैठक में दिए निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को जवानों की बैरकों का जीर्णोंद्धार कर स्मार्ट बैरक बनाने का प्रस्ताव जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने, समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने, आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत अपनी तैयारी करने, नशे में फंसे युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग व अन्य चिकित्सकीय परामर्श व उपचार प्रदान कर मुख्य धारा जोड़ने, सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने, थाना क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस मोबाईल पार्टियों के जरिये सतर्क दृष्टि रखने, नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, लम्बित शिकायतों का निस्तारण करने, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने, जनजागरुकता लाने, थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में मफरुरों/वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, प्रवेश मार्गों व संदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व जनता के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारी—कर्मचारी सम्मेलन में पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याएं पूछीं और उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
सराहनीय कार्य पर हुआ सम्मान

गत माह एक शातिर स्मैक तस्कर को सलाखों के पहुंचाने वाले कोतवाली अल्मोड़ा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी को पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ चुना गया। क्राइम मीटिंग के अंत में एसएसपी ने गत माह प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ समेत 08 अधिकारियों व कर्मचारीगणों के कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र से उन्हें सम्मानित किया। इनमें वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष तिवारी समेत अपर उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, भीम​ सिंह व गोपाल गिरी गोस्वामी, कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह व महिला फायरमैन रंजना मेहता शामिल हैं।
बैठक में उपस्थिति

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक धनकड़, प्रभारी डीसीआरबी/सीसीटीएनएस अजय लाल साह, महिला थानाध्यक्ष जानकी भण्डारी, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र सिंह, एफएसओ महेश चन्द्र, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, कंपनी कंमाडर एसडीआरएफ, पीआरओ मदन मोहन जोशी, प्रभारी साईबर सैल कुमकुम धानिक, थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत, थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह, थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष लमगड़ा मनोज कुमार, थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी, आशुलिपिक महेश कश्यप,उप निरीक्षक पुष्पा भट्ट, हीरा सिंह, अपर उप निरीक्षक दान सिंह मेहता, दामोदर कापड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कप्तान खुद भी दौड़े और जवानों की कराई परेड

क्राइम मीटिंग से पूर्व एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और उन्हें चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से परेड कराई। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़े और अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस लाईन की व्यायाम शाला, कर्मचारी बैरक व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया और कर्मचारी भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता चेक करते हुए मैस कमांडर को आवश्यक निर्देश दिये। एसएसपी ने पुलिस लाईन में टाइप 4 आवास, स्मार्ट बैरक व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा व प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *