बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : पिकनिक स्पॉट में नदी की तेज धार में बह गया युवक, जमरानी से गौला बैराज तक सर्च ऑपरेशन, साथी को डूबता छोड़ भाग निकले साथ आये युवक

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी यहां जमरानी, अमृतपुर स्थित डहरा में दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया एक युवक नदी में नहाते वक्त डूब गया और पानी की…

माल रोड में रपटी तज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां जमरानी, अमृतपुर स्थित डहरा में दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया एक युवक नदी में नहाते वक्त डूब गया और पानी की तेज धार के साथ ही कहीं बह गया है। उसकी तलाश में पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अपने साथी को डूबता देख मदद करने की बजाए साथ आये लोग मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस का पूरा ध्यान लापता युवक को ढूंढने में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम अमृतपुर जमरानी में एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है। सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची। फिर काठगोदाम पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। दोनों तरफ से पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। संयुक्त अभियान के तहत गोताखोरों के साथ पुलिस जमरानी से लेकर गौला बैराज तक चप्पा—चप्पा छान चुकी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक न तो लापता युवक का कुछ पता चला है और ना ही यह पता चल पाया कि वह कौन था ? ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बड़ी खबर उत्तराखंड : यहां 12 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने मांगे 15 लाख, पुलिस की घेराबंदी

बताया जा रहा है कि युवक को बहता देख आस-पास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक का कुछ पता नही चल पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत भीमताल पुलिस व काठगोदाम पुलिस को दी। सूचना पर भीमताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा व काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा मय टीम के साथ पहुंचे। ज्ञात रहे कि शनिवार का दिन होने के कारण कई लोग हल्द्वानी से भी यहां घूमने व नहाने के लिए आते हैं।

फिलहाल भीमताल व काठगोदाम के गोताखोरों ने डहरा से लेकर गौला बैराज तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन युवक को कोई पता नहीं लग पाया। यह भी बताया जा रहा कि जिन युवकों के साथ युवक वहां आया हुआ था और युवक को डूबता देख उसके दोस्त वहां से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता लापता को ढूंढने की है, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात रहे कि अमृतपुर के अंतर्गत यह इलाका लोगों का पसंदीदा पर्यटक स्थल बन चुका है। काफी संख्या में लोग यहां नहाने व मौज—मस्ती के लिए आते हैं।

बड़ी खबर उत्तराखंड : यहां 12 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने मांगे 15 लाख, पुलिस की घेराबंदी

हल्द्वानी : पिकनिक स्पॉट में नदी की तेज धार में बह गया युवक, जमरानी से गौला बैराज तक सर्च ऑपरेशन, साथी को डूबता छोड़ भाग निकले साथ आये युवक

उत्तराखंड : पानी की टंकी में डूबने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम

उत्तराखंड : गैस सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *