भवाली : 43 लाख की लागत से रेहड़ रोड में बनेगा हाट-पैठ, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

भवाली। यहां क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य के भागीरथी प्रयासों से नगर भवाली के रेहड़ रोड में कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के माध्यम से नगर पालिका…

भवाली। यहां क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य के भागीरथी प्रयासों से नगर भवाली के रेहड़ रोड में कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के माध्यम से नगर पालिका परिषद भवाली के निवेदन पर 43 लाख की लागत से हाट-पैठ जिसमें भवाली नगरी क्षेत्र के साथ ही नगर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के फल सब्जी उत्पादको बंधुओं को उनके उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराने व वर्षा वो पाले में उनके उत्पादों को सुरक्षित रखने के साथ ही फल उत्पादकों को वर्षा के मौसम में ठहर कर उनके उनके उत्पाद को क्रय करने के लिए 43 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति के साथ भवाली नगर के रेहड़ रोड में रूप हाट-पैठ जिसमें 4 दुकानों के साथ ही एक संग्रह हाल का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा।

नैनीताल एसएसपी ने एक बार फिर किए दो उपनिरीक्षकों के तबादले

जिसमें निर्माण को लेकर निविदा निकल चुकी है। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया की क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य के भागीरथी प्रयासों से भवाली नगर में पहली बार फल सब्जी उत्पादन संग्रह वह विक्रय के लिए बाजार स्थापित की जा रही है जिसके लिए ब्लाक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट का भी विशेष सहयोग नगर पालिका परिषद भवाली को प्राप्त हुआ। News WhatsApp Group Join Click Now

Uttarakhand : यहां बाजार, घरों के आस—पास घूम रहे दर्जन भर भालू, ख़ौफ़ज़दा हैं नागरिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *