चमोली। बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार आ रही है अभी गुरुवार को ही हल्द्वानी के गौला नदी में नहाने उतरे दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर की कल्याणी नदी में एक तीन वर्षीय मासूम बह गया।
ऐसी ही दुखद खबर आई है चमोली जिले के विकासखंड नागनाथ पोखरी से जहां एक 6 वर्षीय मासूम की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई है। आनन-फानन में बच्चे को परिजन टंकी से निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
उत्तराखंड : गैस सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक
मिली जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड नागनाथ पोखरी के महाविद्यालय में निर्माणाधीन भवनों को बनाने आए मजदूर राजेंद्र पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम बेलराया थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खीरी का 6 वर्षीय पुत्र खेलते-खेलते निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज पोखरी की कंस्ट्रक्शन साइड पर बनी पानी के टंकी में गिर गया।
आनन-फानन में परिजनों द्वारा बच्चे को पानी की टंकी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈