अल्मोड़ा : प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने कायम की आदर्श व्यवस्था, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम में निरंतर संचालित हो रहीं योग कक्षाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कोरोना काल में भी विद्या​र्थी व युवा वर्ग को चुस्त—दुस्त रखने के लिए यहां विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम द्वारा प्रतिदिन नियमित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कोरोना काल में भी विद्या​र्थी व युवा वर्ग को चुस्त—दुस्त रखने के लिए यहां विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से ऑनलाइन माध्यम से योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी के प्रयासों से संचालित हो रही योग कक्षाओं का लाभ छात्राएं निरंतर ले रही हैं। जिसमें समस्त शिक्षिकाओं व स्टॉफ की भागीदारी सनिश्चित की जा रही है। योगाचार्य की भूमिका निभा रहे यशपाल भट्ट का कहना है कि अल्मोड़ा का यह विद्यालय एकमात्र ऐसा है, जहां नियमित रूप से प्रतिदिन योग कक्षाओं का संचालन होता आया है।

उल्लेखनीय है कि विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में प्रतिदिन यह कक्षाएं प्रातःकाल चल रही हैं। यशपाल भट्ट द्वारा प्रतिदिन पूरे विद्यालय को गूगल मीट के द्वारा ऑनलाइन योग क्लास कराई जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी सहित समस्त स्टॉफ, अभिभावक एवं छात्रायें उपस्थित रहती हैं। इधर प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ योग का होना जरूरी है। स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि सारे काम दूसरों के लिये किये जायें, किन्तु योग सिर्फ अपने लिये किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *