लखनऊ की RMS कंपनी से सभी परीक्षाओं के कामकाज छीने, निदेशक तलब

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तो वहीं अब एसटीएफ ने…

पेपर लीक के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में फिर होगा एग्जाम

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तो वहीं अब एसटीएफ ने लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस कंपनी (RMS Techno Solutions Company) पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। एक ओर जहां आयोग ने कंपनी से अब कोई काम नहीं कराने का निर्णय लिया है, वहीं एसटीएफ ने कंपनी के निदेशक सहित अन्य अधिकारियों को पूछताछ के लिए देहरादून बुलाया है।

अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी

आपको बता दें कि, पिछले साल चार व पांच दिसंबर UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा हुईं थी, इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल एसटीएफ की मामले में जांच जारी है और अबतक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस कंपनी पर शिकंजा

इसमें कंपनी के भी दो कर्मचारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब एसटीएफ ने पेपर प्रिंट करवाने वाली कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कंपनी के निदेशक सहित कई अधिकारियों से पहले लखनऊ में पूछताछ की गई थी। अब एसटीएफ ने सभी को पूछताछ के लिए देहरादून बुलाया है।

मनमोहन सिंह चौहान बने पंतनगर विश्वविद्यालय के नए कुलपति

अब गिरफ्तार हुआ जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह, खोले कई अहम राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *