HomeUttarakhandNainitalदीजिए बधाई : नैनीताल जिले की कनिका मिश्रा बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

दीजिए बधाई : नैनीताल जिले की कनिका मिश्रा बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

कोटाबाग| नैनीताल जिले के कोटबाग की कनिका मिश्रा सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं। मुंबई में पासिंग आउट परेड में बुधवार को उन्हें सेना के उच्चाधिकारियों ने पदभार ग्रहण कराया।

कनिका (Kanika Mishra) के पिता प्रदीप मिश्रा हल्द्वानी के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में कार्य करते हैं, जबकि माता निर्मला घर पर रहकर सिलाई का कार्य करतीं हैं। कनिका ने न्यू मांटेसरी स्कूल कुसुमखेड़ा से छठी तक और उसके बाद 12वीं तक की शिक्षा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग से ग्रहण की।

2016-17 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। आर्मी नर्सिंग के साढे 4 वर्ष के प्रशिक्षण में कमीशन प्राप्त कर वर्तमान में सेना की करांची यूनिट के लिए चयन हुआ है। कनिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

उत्तराखंड की भावना पंवार को दीजिए बधाई – 1 लाख कैडेट्स में से हुआ चयन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments