CNE SpecialJob AlertNationalTop Stories

ऐसा क्या कर दिया IAS ने जो महज 6 दिन ही रह पाए DM, जानिए पूरी कहानी

IAS Success Story | आज हम एक ऐसे आईएएस अधिकारी की बात कर रहे हैं जिसे महज 6 दिन का ही डीएम बनाया गया। ये आईएएस अपने बैच के सेकंड टॉपर थे। हम बात कर रहे हैं 2012 बैच के IAS श्रीराम वेंकिटरमण की। 24 जुलाई को IAS वेंकिटरमण को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया गया था और उन्होंने 26 जुलाई को ज्वाइन किया था। 1 अगस्त को उन्हें इस पद से हटा दिया गया। इनकी जगह अब 2015 बैच के IAS अफसर V R K Teja Mylavarapu अब अलपुझा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का पद संभालेंगे। इससे पहले वह शेड्यूल कास्ट्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर थे।

केरल सरकार ने हटाया DM के पद से

असल में 3 साल पहले एक पत्रकार की मौत के मामले में IAS को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इसी वजह से डीएम के पद पर तैनाती होते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आखिर में केरल सरकार ने उन्हें DM के पद से हटा दिया।

Sriram Venkitaraman को जिला कलेक्टर बनाए जाने पर हुआ प्रदर्शन

IAS श्रीराम वेंकिटरमण (IAS Officer Sriram Venkitaraman) को अलपुझा जिला कलेक्टर बनाए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद केरल सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा है। आरोप है कि IAS श्रीराम वेंकिटरमण ने नशे में गाड़ी से पत्रकार को टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट में पत्रकार की मौत हो गई थी। 3 अगस्त 2019 को हुई इस घटना में IAS श्रीराम वेंकिटरमण को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

अब हाल ही में उन्हें अलपुझा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया था। लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही उन्हें पद से हटा दिया गया। IAS को अब केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड का जनरल मैनेजर बनाया गया है।

IAS Sriram Venkitaraman Success Story

श्रीराम वेंकिटरमण (Sriram Venkitaraman) का जन्म 28 नवंबर 1986 को कोच्चि शहर के पनमपिल्ली नगर में हुआ था, उन्होंने 2004 में भवन के विद्या मंदिर-गिरिनगर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, 2010 में सरकारी मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से M.B.B.S प्राप्त किया, और श्रीराम चंद्र भांजा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक से जनरल मेडिसिन में M.D पूरा किया।

श्रीराम वेंकिटरमण के पिता का नाम पी. आर. वेंकटरमण है, जो एक सेवानिवृत्त प्राणीशास्त्र प्रोफेसर और एक करियर सलाहकार है और उनकी मां राजम, एक भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी के पद पर।

2012 में पास किया UPSC – आई थी सेकंड रैंक

श्रीराम वेंकिटरमण 2012 में अपने दूसरे अटेंप्ट में UPSC की परीक्षा पास की थी। उनकी सेकंड रैंक आई थी। बाद में उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से फुलब्राइट छात्रवृत्ति के साथ एमपीएच की पढ़ाई की। श्रीराम की साल 2013 में केरल में पोस्टिंग हुई थी। 2015 में श्रीराम को उपभोक्ता मामले में ‘ खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में सहायक सचिव’ और ‘खाद्य और सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले’ के रूप में नियुक्त किया गया था।

IAS Sriram को फिल्में देखना, ट्रेवल-फोटोग्राफी करना पसंद

श्रीराम को पढ़ना, फिल्में देखना, ट्रेवल करना और फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है। श्रीराम एक प्लेयर भी हैं। उन्हें बास्केटबॉल और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। ग्रेजुएशन करने के बाद श्रीराम का एक दोस्त लखमी ने UPSC परीक्षाओं के लिए प्रयास करने के लिए कहा था। श्रीराम के दोस्त लखमी ने कहा कि अगर श्रीराम IAS अधिकारी बन जाता है, तो वह अपनी मेडिकल नॉलेज का अच्छा उपयोग कर पाएगा। श्रीराम ने उनके दोस्त के सुझाव बारे में विचार किया और आखिर में UPSC की तैयारी करने का फैसला किया।

यह भी पढ़े : बड़ी बहन कलेक्टर, छोटी असिस्टेंट कलेक्टर! IAS टीना डाबी की बहन रिया को मिली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
केले की चाय पीने से मिलते हैं कई फायदे स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो एक नजर OPPO F21 Pro 5G पर डाले कैटरीना, दीपिका को पीछे छोड़, तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर बनाया नया रिकॉर्ड बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने लांच किया फिटनेस ब्रांड ‘द ट्राइब’ boAt ने लॉन्च किया Airdopes 191G गेमिंग TWS ईयरबड्स, चलेंगे 30 घंटे तक 5G नेटवर्क से बदल जाएगा मोबाइल की दुनिया का अनुभव हल्द्वानी में घूमने के लिए टॉप 10 जगह | Top 10 Places To Visit In Haldwani
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub