गजब : आयुष ने चांद पर खरीदा प्लॉट, घर पहुंची रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास

CREATIVE NEWS EXPRESS (CNE) बचपन से बहुत से लोगों का सपना रहा है कि ‘काश वह कभी चांद पर जा पाते’, लेकिन वैज्ञानिकों को पूरा…

CREATIVE NEWS EXPRESS (CNE)

बचपन से बहुत से लोगों का सपना रहा है कि ‘काश वह कभी चांद पर जा पाते’, लेकिन वैज्ञानिकों को पूरा विश्वास है एक समय वह भी आयेगा, जब धरती से इंसान न केवल वहां जायेंगे, बल्कि वहां मानवीय बस्तियां भी स्थापित होंगीं। इन्हीं सब संभावनाओं को देखते हुए बीते कुछ समय से बहुत से लोग चांद पर जमीन खरीदने लगे हैं। इन्हीं लोगों में शामिल हैं हरियाणा के आयुष, जिन्होंने अपने माता—पिता के लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीद ली है। इस खरीद के कागजात भी बकायदा उनके पिता के पास पहुंच चुके हैं।

इतना बड़ा गिफ्ट, गदगद हुए माता—पिता

दरअसल, हरियाणा के यमुना नगर के मूल निवासी और वर्तमान में कनाडा में रह रहे आयुष ने अपने माता पिता को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है। कनाडा में रहने वाले आयुष ने surprise gift में चांद पर 03 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भेजी है। उनके इस उपहार को देख हर कोई हैरान है और उनके आवास पर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि यमुनानगर निवासी सुभाष चंद्र के बेटे आयुष ने हाल में चांद पर जमीन खरीद ली। उसके माता—पिता को इसका पता तब चला जब खरीदे गये प्लॉट के कागजात व बोर्डिंग पास उनके निवास के पते पर पहुंच गये।

घर पहुंचे सभी जरूरी दस्तावेज

जब सुभाष ने बेटे को कनाडा में फोन लगाया तो सुभाष ने बताया कि उसने अपने ​माता—पिता के लिए चांद पर प्लॉट खरीदा है। यह तीन एकड़ जमीन उसके पिता के नाम से है। जिसके सभी जरूरी दस्तावेज अब उनके घर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी देश भर में बहुत से उद्योग पति व फिल्म स्टॉर चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। पूरी दुनियां में इन दिनों लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं, लेकिन हरियाण में चांद पर जमीन खरीदने वाला यमुनानगर का आयुष पहला युवक है। कनाडा में रहने वाले बेटे की तरफ से दिए गए इस शानदार गिफ्ट से सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी रेखा का इन दिनों खुशी का ठिकाना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वासन ही नहीं था कि उनका बेटा इतना बड़ा तोहफा उन्हें देगा।

तो क्या आप भी खरीदना चाहेंगे चांद पर जमीन, ऐसे करायें रजिस्ट्री

Land on Moon का सपना आप भी पूरा कर सकते हैं। आप सोच रहे हैं कि यहां जमीन बहुत महंगी होगी, पर ऐसा नहीं है। यहां अभी इंसानी आबादी नहीं पहुंची है। इसलिए जमीन भी सस्ती है। जब इंसान चांद पर जाने लगेंग तो कीमत जरूर बढ़ सकती है। फिलहाल यहां आप महज 30 से 40 डालर प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन खरीद सकते हैं। या​नी महज 2500 से 3000 रूपये के बीच आपको चांद पर एक एकड़ जमीन मिल सकती है।

इस तरह खरीदें चांद पर जमीन

चांद पर जमीन खरीदने के लिए आप वेबसाइट https://lunarregistry.com पर जाकर Online जमीन खरीद सकते हैं। यहां आपको अलग—अलग प्लाट ​देखने को मिलेंगे, जो भी पसंद हो खरीद सकते हैं। यहां आपको चांद के कई एरिया जैसे Bay of Rainbows, Lake of Dreams, Sea of ​​Vapors, Sea of ​​Clouds जैसे नाम देखने को मिलेंगे। इनमें से कहीं भी आप अपना मन पसंद प्लॉट खरीद सकते हैं।

आपकी होगी रजिस्ट्री मिलेंगे दस्तावेज

वेबसाइट के माध्यम से भूमि क्रय के बाद आपको उसके पूरे कागज मिलेंगे। आपको बकायदा सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री भी डाक से भेज दी जायेगी। आप जमीन के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड ही नहीं Apple Pay और Bitcoin से भी भुगतान कर सकते हैं। हां, भुगतान सिर्फ डॉलर में ही होगा। आप चाहें तो अपने देश की मुद्रा को डॉलर में कनवर्ट करा सकते हैं। अगर 500 एकड़ से अधिक जमीन खरीदना चाहेंतो आपको EMI की सुविधा भी दी जायेगी।

सुशांत सिंह राजपूत भी खरीदी चुके हैं जमीन

सिने स्टॉर स्व. सुशांत सिंह राजपूत भी चांद पर जमीन खरीद चुके थे। उन्होंने 2018 में International Lunar Lands Registry से यह खरीदी थी। उनकी ये जमीन चांद के ‘Sea of ​​Muscovy’ में है। उन्होंने अपना प्लॉट 25 जून 2018 को खरीदा था और निगरानी के लिए एक टेलीस्कोप 14LX00 भी खरीदा था।

पड़ताल : कौन है चांद का मालिक, कौन बेच रहा जमीन ?

अब एक सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर चांद पर जमीन कौन बेच रहा है और इसका मालिक कौन है ? आपको बता दें कि दुनिया भर में आज कई वेबसाइट चांद पर जमीन बेच रही हैं और अपने को इसके लिए अधिकृत बताती हैं। सबसे अधिक चर्चा में जो नाम है वह है इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नामक वेबसाइट का। खास बात यह है कि इस वेबसाइट पर आपको कई भाषाओं में ‘Welcome to the International Lunar Land Area Moon. Chandra Real Estate, ‘Property on the Moon’ लिखा हुआ मिलेगा।

वेबसाइट के दावे की हकीकत

दरअसल, वेबसाइट के तमाम दावों के बावजूद सच्चाई कुछ और ही है। ज्ञात रहे कि भारत समेत लगभग 110 देशों ने 10 अक्तूबर 1967 को एक समझौता किया था, जिसे outer space treaty के नाम से जाना जाता है। इसके मुताबिक आउटर स्पेश में चांद भी शामिल है, जो common heritage
है। जिसका अथ है कि इसका कोई पर्सनल इस्तेमाल नहीं कर सकता। अर्थात, यह तो साफ है कि चांद पर खरीदी गई जमीन के आप मालिक हो ही नहीं सकते, क्योंकि यह सार्वजनिक संपत्ति है। विशेषज्ञों का कहना है कि चांद पर जमीन खरीदना केवल ‘आत्म संतुष्टि’ के अतिरिक्त कुछ नहीं है और जमीन के कागजात केवल कागज के टुकड़े हैं, जिनका कानूनी महत्व नहीं है।

यह तथ्य भी जान लीजिए

⏩ चांद पर जमीन बेचने वाली वेबसाइट आपको प्रमाण पत्र देती है, जिसकी कोई भी कानूनी मान्यता नहीं है। आप यदि यह सोचते हैं कि भविष्य में आप चांद पर रह सकते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।

⏩ 20 जुलाई 1969 को Neil Armstrong चांद पर जाने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने चांद पर पहला कदम रखा था। इसके बाद 12 लोग अब तक चांद पर पहुंच चुके हैं।

जापान का दावा : चांद और मंगल के लिए बनाने जा रहा बुलेट ट्रेन

Bullet Train for Moon : जापान अंतरिक्ष में जाने के लिए बुलेट ट्रेन बनाने की योजना बना रहा है। धरती से चंद्रमा और मंगल की यात्रा निकट भविष्य में कराने का जापान ने दावा किया है। weather channel की रिपोर्ट के अनुसार Kajima Constructions के साथ koyoto university of japan
के शोधकर्ता इस योजना पर काम कर रहे हैं। जापान के शोधकर्ताओं ने इस interplanetary transport system को hexatrack नाम दिया है।

स्विमिंग पुल में डूबा पुलिस का जवान, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *