Almora News: ‘हिटो पहाड़’ के बैनर तले समाजसेवी शुभम धर्मशक्त् के नेतृत्व में मदद को बढ़े हाथ, गांव—गांव निकल पड़ी युवा वालिंटियर्स की टीम, अल्मोड़ा के बीस गांवों में बांटी सामग्री और किया जागरूक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में मानवीय दृष्टिकोण का बेहतर परिचय देते हुए समाजसेवी शुभम धर्मशक्तू ने कोरोना संक्रमित गांवों में जागरूकता लाने और कोरोनाकाल में जरूरी सामग्री प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। हल्द्वानी व भवाली क्षेत्र के युवा वालिंटियर्स की टीम बनाकर वह ‘हिटो पहाड़’ बैनर के तले गांव—गांव निकल पड़े हैं। इसी क्रम में उनकी टीम अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे व हवालबाग के कई गांवों में पहुंचकर जागरूकता कार्यक्रम चला चुकी है और गांवों में कोरोनाकाल में बहुतायत काम आ रही सामग्री का वितरण किया।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक, आज मात्र 11 नए संक्रमित
टीम ने पहले चरण में उन गांवों चिह्नित किया है, जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है और संसाधनों की कमी है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ ब्लाक स्याल्दे व जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ब्लाक हवालबाग ब्लाक के करीब 20 गांवों को चुना और क्षेत्र की आशा वर्कर्स को आमंत्रित कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आशा वर्कर्स को कोरोना काल में सहायक सामग्री मास्क, आक्सीमीटर, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, फेसशील्ड व दस्ताने आदि के सही इस्तेमाल का प्रशिक्षण प्रयोग करके दिया और इस सामग्री के 350 सैट बिरोड़ा, बिठोनी, भगतोला, बाखल, माट, मटेना, गधोली, शैल, फालसीमा, चितई, बिछोना व तिजौरी आदि 20 गांवों में वितरित किए। गांवों में युवा टोली के इन प्रयासों को सराहा भी गया। संस्था के लोगों ने बताया कि दान से प्राप्त धनराशि से यह सामग्री बांटी गई।
अभियान का लक्ष्य इस सेवा के कार्य को उत्तराखंड में वृहद स्तर तक फैलाना है। फिलहाल 300 गांवों तक यह अभियान ले जाने का लक्ष्य रखा है। यह बीड़ा शुरू से समाजसेवा करते आ रहे शुभम धर्मशक्तू तथा फिलीपींस में चिकित्सीय क्षेत्र में समाजसेवा कर रहे चिकित्सक ग्लैन किलैत के नेतृत्व में युवाओं ने उठाया है। सेवा में जुटी युवाओं की टोली में मनीषा बिष्ट, दीक्षा कांडपाल, उज्ज्वल तोलिया, सौम्या सुयाल, हिमांशु जोशी, दीक्षान्त बिष्ट, मनुज जोशी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार