मोटाहल्दू।वट सावित्री पर्व पर ग्राम सूपीभगवानपुर के सिद्धेश्वर शिव मंदिर व मोटाहल्दू बरेली रोड़ स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर में महिलाओं ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की। विधिवत पूजा अर्चना व कथा वाचन आचार्य हेम चन्द्र पाठक ने करवाई। हर वर्ष सुहागन महिलाएं मंदिर भारी मात्रा में एकत्र होकर आचार्यो से पूजा कराती थीं, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से कई महिलाओं ने यह पर्व अपने घर मे ही मनाया और शोशियल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा। पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं में चन्द्रा जोशी, नेहा जोशी, दया पाठक, दिव्या त्रिपाठी, पुष्पा चंदोला, चन्द्रा चंदोला, योगिता चंदोला, रीता जोशी, मुरलीधर भट्ट व समाजसेवी दिनेश चन्द्र जोशी आदि थे।