अल्मोड़ाः ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण जल्द, नेशनल कराटे अकादमी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश जोशी की ई-मीटिंग
अल्मोड़ा। कोविड-19 व लाॅकडाउन के चलते कराटे प्रशिक्षण भी प्रभावित रहा है। अब एक सप्ताह के अंदर नेशनल कराटे अकादमी के प्रशिक्षक अपने खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण की व्यवस्था करने जा रहे हैं। इससे काफी समय से ठप पड़े कराटे प्रशिक्षण में नई ऊर्जा का संचार होगा।
नेशनल कराटे अकादमी इंडिया द्वारा उत्तराखंड के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के साथ जूम एप के जरिये ई-मीटिंग से वार्ता की। जिसमें चर्चा उपरांत उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की भूमिका तैयार की गई। ई-मीटिंग के जरिये नेशनल कराटे अकादमी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने खिलाड़ियों से कहा कि कोविड-19 के इस दौर में सर्वप्रथम खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सुरक्षित रहना है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने घर पर ही रहकर कराटे का नियमित अभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने खिलाड़ियों का ध्यान प्रशिक्षण एवं नियमित खानपान की ओर खींचते हुए कहा कि इससे रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। एशियन कोच सतीश जोशी ने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों की भविष्य की तैयारियों को देखते हुए एक सप्ताह के अंदर ही ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण की व्यवस्था नेशनल कराटे एकेडमी के प्रशिक्षकों की जा रही है। ई-मीटिंग में खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षण को सुचारू रखने एवं स्वस्थ रहने के टिप्स पर भी विचार विमर्श हुआ। खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे एकेडमी के आनलाइन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का प्रयास करने के लिए आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों की उक्त ई- मीटिंग में एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी, तीलू रौतेली ममता रावत , सपना जवाड़ी, खेल विभाग के कोच यशपाल भट्ट, राष्ट्रीय खिलाड़ी पायल बिष्ट, तुलसी रौतेला, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नमन जोशी, तन्मय जोशी, राहुल रौतेला, मयंक गहतोड़ी आदि ने भाग लिया।