सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रविवार आधी रात जिले के भिकियासैंण मोटरमार्ग में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा और डंपर चालक की मौत हो गई। रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची, रस्सों के सहारे खाई में उतरकर घायल को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 1:15 बजे सूचना मिली कि भिकियासैंण मोटरमार्ग में ग्राम अदबुदा के पास एक एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर थानाध्यक्ष भतरोंजखान संजय पाठक एसडीआरएफ, पुलिस बल व फायर सर्विस की टीम लेकर मय उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे।जहां देखा कि डंपर संख्या यूके 04 सीबी 7092 करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा था।
इसके बाद रस्सों के सहारे टीम खाई में उतरी और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। खाई से एक व्यक्ति गोविन्द सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी ध्योलि धोनी, थाना लमगड़ा अल्मोड़ा (40 वर्ष) को निकाला गया गया और तत्काल सरकारी अस्पताल भतरोंजखान लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक उस डंपर का चालक था।परिजनों को सूचित कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।