Covid-19DehradunNainitalPublic ProblemUttarakhand
काम की खबर : अब पेंशनभोगियों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए दिसंबर तक बढ़ी छूट

देहरादून। राज्य के पेंशन भोगियों को प्रदश सरकार ने जीवित प्रमाणपत्र जमा करवाने के लिए एक माह की और छूट दे दी है।

कोरोना महामारी की वजह से पहले तीवित प्रमाणपत्र जमा करवाने की तिथि को सितंबर माह की अंतिम तारीख से बढ़ा कर नवंबर माह की अंतिम तारीख कर दिया गया था, लेकिन कोरोना के प्रसार की आशंका अभी टली नहीं है इसलिए सरकार ने अब दिसंबर माह की अंतिम तारीख तक पेंशन भोगियों के लिए जीवित प्रमाणपत्र जमा करने की छूट दे दी है।