देहरादून/नैनीताल। रेलवे ने नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार और शुक्रवार स्थगित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से प्रयागराज के बीच संचालित लिंक एक्सप्रेस को मंगलवार को देहरादून के बजाय लक्सर से ही रवाना किया जाएगा। मोतीचूर-रायवाला के बीच आरओबी निर्माण के चलते ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है।
काम की खबर : अब पेंशनभोगियों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए दिसंबर तक बढ़ी छूट
स्टेशन अधीक्षक (संचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगाई गई है। फिलहाल दोनों ट्रेनें मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली और काठगोदाम नहीं जाएंगी।
सीताराम शंकर के अनुसार मोतीचूर और रायवाला स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण के चलते ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। पिछले दिनों भी लक्सर और हरिद्वार के बीच आरओबी निर्माण के चलते देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी।