Almora Breaking: मुरादाबाद से अल्मोड़ा आए व्यक्ति की मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुरादाबाद से किसी कार्यवश अल्मोड़ा आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति सपत्नीक यहां एक होटल में रुके थे। रात अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ, तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, किंतु उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी पीडी शर्मा (52 साल) अपनी पत्नी के साथ किसी निजी कार्य से अल्मोड़ा आए और यहां एक होटल में कमरा लेकर रह रहे थे। शुक्रवार रात अचानक पीडी शर्मा का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। आज तड़के तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया और दवाएं दीं। फिर भी उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार मरीज की ईसीजी कराई गई और हर संभव उपचार दिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल की पीएमएस डा. कुसुमलता का कहना है कि जांच से प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटेक प्रतीत हो रही है।