Bageshwar: भव्य व आकर्षक रहेगा प्रसिद्ध कोटभ्रामरी मेला, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

मेला समिति की बैठक में तैयारियों पर मंथन, मेला पोस्टर का विमोचन मेलाधिकारी ने विभागों को दिए व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरतीन…

  • मेला समिति की बैठक में तैयारियों पर मंथन, मेला पोस्टर का विमोचन
  • मेलाधिकारी ने विभागों को दिए व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तीन दिवसीय ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के कोटभ्रामरी नंदाष्टमी मेले का शुभारंभ आगामी 3 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाये जाने के लिए मेला समिति द्वारा मेला पोस्टर का मंदिर परिसर में आज विमोचन किया।

मेलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में कोटभ्रामरी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मेले को भव्य व आकर्षक बनाये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मेला संरक्षक शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि मेले का उद्घाटन 03 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के कई जिलों की सांस्कृतिक टीमों को भी आमंत्रित किया गया है। मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को 31 अगस्त तक रास्ते, सड़क, पेयजल, विधुत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मेले की पौराणिकता व ऐतिहासिकता को बनाये रखने के लिए सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने कहा कि कोट भ्रामरी मेला लोगों को आस्था से जुड़ा है। इसलिए हमें मेले की व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग लेना होगा। उन्होंने मेले के दौरान प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनी किसी भी चीज का उपयोग नही करने की अपील भी लोगों से की है।

तय किया गया कि 02 सितंबर की रात्रि छोटी जागरण, 03 सितंबर को मेले का शुभारंभ होगा तथा पूरी रात्रि जागरण व सांकृतिक संध्या होगी। मेहंदी, अल्पना व रंगोली प्रतियोगिताये भी आयोजित की जाएंगी। 04 सितंबर को मुख्य मेला होगा। बैठक का संचालन मेला सचिव देवेंद्र गोस्वामी ने किया।इस तहसीलदार तीक्षिता जोशी, थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट, मेला समिति के भुवन पाठक, घनश्याम जोशी, जगदीश आर्य, इंद्र सिंह बिष्ट, बहादुर कोरंगा, नंदन सजवाण, सुंदर वर्मा, बलवंत भंडारी, रमेश जोशी, बीएन टम्टा, संजय फर्स्वाण, हरीश रावत, दीपक पाठक, ईश्वर परिहार, डीके जोशी, चन्दन थायत, गोपाल किरमोलिया, आदि मौजूद थे।
मेला पोस्टर का विमोचन

बागेश्वर। कोट भ्रामरी मेले से संबंधित पोस्टर का मेलाध्यक्ष हेमा बिष्ट, मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी आर के पांडेय व मेला सीमित के पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *