किच्छा। नगर के वार्ड 12 व 13 में कब्रिस्तान के निकट नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे नाले के निर्माण का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए सरकारी धन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए नाले का निर्माण तथा सरकारी धन के दुरुपयोग को बंद किए जाने की मांग की। नगर के वार्ड 12 तथा वार्ड 13 के तमाम क्षेत्रवासी नगर पालिका पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी महेश शर्मा के माध्यम से पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रेषित ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान के निकट नाले का निर्माण कराया जा रहा है जबकि उसका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई आबादी ना होने तथा पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के चलते सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए नाले का निर्माण करा कर जनता के धन की बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण कराए जाने से मुख्य सड़क की चौड़ाई और कम हो जाएगी, इसलिए नाले का निर्माण तुरंत रुकवा देना चाहिए, जिससे सरकारी धन की बर्बादी ना हो।
स्थानीय लोगों ने कहा कि नाले के निर्माण में लगाई जा रही धनराशि का उपयोग वार्ड स्थित स्लाटर हाउस को जाने वाली सड़क तथा बस्ती के पानी निकासी के क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत में लगाकर किया जाना चाहिए। उन्होंने जनहित में नाले का निर्माण बंद कराते हुए स्लाटर हाउस के निकट नाले की मरम्मत कराए जाने की मांग की। इस मौके पर जुम्मा, बाबू, इस्लाम, विक्की, सलीम, मोहसिन, वसीम आदि मौजूद थे।