महंत कैलाश गिरी के नियंत्रण में रहेगी मंदिर की संपूर्ण व्यवस्था, नवरात्रों की तैयारी

बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की बैठक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मंदिर परिसर में हुई मासिक बैठक में सर्वसम्मती से आगामी नवरात्र…

  • बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मंदिर परिसर में हुई मासिक बैठक में सर्वसम्मती से आगामी नवरात्र में मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि मंदिर परिसर को नवरात्रों में विशेष रूप से सजाया जायेगा तथा संपूर्ण व्यवस्था महंत कैलाश गिरी के नियंत्रण में रहेगी।

बैठक में तय हुआ कि नवरात्रों में मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्था मंदिर के महंत महाराज कैलाश गिरी देखेंगे। मंदिर के पुजारी उनके दिशा—निर्देश के अनुरूप ही कार्य करेंगे। मंदिर के पुजारी के लिये समिति उनका उचित व्यवस्था बनायेगी। मंदिर में पुजारी को केवल पूजा ही संपन्न करानी है अन्य कार्य महंत स्वयं देखेंगे। मंदिर की टूट—फूट को ठीक करने एवं रंग—रोगन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के बाद सभी सदस्यों द्वारा श्रमदान कर मार्ग व मंदिर परिसर की सफाई की गयी। आस-पास की झाडियों को काट कर मार्ग दुरस्त किया गया। साथ ही कीट नाशक दवाओं के छिड़काव के बाद समूर्ण परिसर को सेनेटाइज किया गया।

बैठक में महहंत कैलारा गिरी महाराज, कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, दिनेश गोयल, महेन्द्रलाल साह, हरीकृष्ण खली, दीपचन्द्र पाटनी, गंगा सिंह फर्त्याल, मनोज साह, पुष्कर कनवाल मनीष साह, मनीकरण गुप्ता, मनोज वर्मा, कैलाश जोशी, गोविन्द सिंह, राजेन्द्र कनवाल, पुनीत वाडवाल, दिव्यांशु कनवाल, दिनेश जोशी, राजा साह, चन्दन सिंह कनवाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेम वर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता राम अवतार अग्रवाल तथा संचालन दिनेश गोयल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *