Bageshwar News: स्कूटनी में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का आनलाइन सत्यापन हो, युकां ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, उत्तराखंड प्रवक्ता संवर्ग, समूह—ग स्क्रीनिंग परीक्षा का मामला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड प्रवक्ता संवर्ग, समूह—ग स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए भौतिक उपस्थिति की अनिवार्यता पर युवक कांग्रेस ने…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड प्रवक्ता संवर्ग, समूह—ग स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए भौतिक उपस्थिति की अनिवार्यता पर युवक कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है और सत्यापन ऑनलाइन कराने की मांग की है।

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को तहसील परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम योगेंद्र सिंह को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गत दिनों प्रवक्ता, समूह की स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल हुए हैं। अब उनके अभिलेखों का भौतिक सत्यापन होना है। इसके लिए पूरे राज्य के लोगों को हरिद्वार बुलाया जा रहा है। बारिश और कोराना काल में इस तरह के आदेश लोगों को परेशानी में डालेंगे। पांच से छह हजार रुपये खर्च कर युवाओं को हरिद्वार आना पड़ेगा। बारिश के चलते अधिकतर मार्ग बंद रहते हैं।

उन्होंने सभी समस्याओं को देखते हुए भौतिक सत्यापन के बजाए पीसीएस मुख्य परीक्षा की भांति सफल अभियर्थियों के अभिलेखों को ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का ही भौतिक रूप से सत्यापन किया जाए। इस मौके पर जयदीप कुमार, ईश्वर पांडेय, सुनील पांडेय, संस्कार भारती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *