Big Breaking, बागेश्वर : पैर फिसलने से पहाड़ से सीधे नदी में जा गिरी महिला, दर्दनाक मौत, 2 किमी दूर मिली लाश

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर) बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट अंतर्गत मुनार में एक महिला पैर फिसलने से सरयू नदी में बह गई। उसका शव घटनास्थल…

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)

बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट अंतर्गत मुनार में एक महिला पैर फिसलने से सरयू नदी में बह गई। उसका शव घटनास्थल से दो किमी की दूरी पर बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि महिला घास काटने को पहाड़ी पर चढ़ रही थी। इसी बीच वह पैर फिसलने से पहाड़ी से सरयू नदी में जा गिरी और नदी के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण एवं पुलिस टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद 2 किमी दूर उसका शव बरामद कर लिया। आगे पढ़िये, ख़बर जारी है —

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया मुनार निवासी महिला रमूली देवी (65) घास काटने पास के जंगल जा रही थी कि महिला का पैर अचानक फिसल गया। वह गिरकर नीचे सरयू नदी में बह गई। जिसका शव देर सांय बरामद कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *