Almora News: जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली, विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा के बाद मिली कई स्वीकृतियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज एनआईसी कक्ष में वर्चुअल तरीके से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें वर्ष 2021-22 की आरओपी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज एनआईसी कक्ष में वर्चुअल तरीके से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें वर्ष 2021-22 की आरओपी में अनुमोदित धनराशि 3259.67 लाख के कार्यों को वित्तीय नियमों एवं कोविड-19 के दिशा—निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी। विकासखण्ड हवालबाग, द्वाराहाट, भिकियासैंण एवं लमगड़ा में हैल्थ वेलनेस सेन्टर निर्माण एवं ब्रान्डिंग कार्य के लिए आरडब्लूडी अल्मोड़ा एवं भिकियासैंण को नामित किया गया और कार्य सम्पादन की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

जनपद के 99 वैलनेस सेन्टरों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हर माह आरओपी के दिशा-निर्देशों के अनुसार 10 योगा सत्र चलाने के लिए डीएम ने एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा के योग विभागाध्यक्ष नवीन भट्ट से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। डीईआईसी के अन्तर्गत बैरा मशीन क्रय करने के लिए 02 फर्माें को वित्तीय वर्ष 2021-22 में खोले जाने के संबंध में जिलाधिकारी मुख्य कोषाधिकारी के समक्ष संबंधित फर्मों की निविदा खोलने के निर्देश दिए। बैठक में आरबीएसके के अन्तर्गत स्कूल टीमों के लिए वाहनों को अनुबन्ध पर लेने के लिए ई—निविदा आमंत्रित करने की अनुमति दी गई। जनपद में पूर्व से संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट की नई दरों पर अनुबन्ध कर संचालित करने, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में कैंसर यूनिट की स्थापना के लिए वर्ष 2021-22 में उपकरण क्रय करने की स्वीकृति भी प्रदान की गयी।

अल्मोड़ा, कोरोना अपडेट : बुधवार को मिले 16 नए कोविड पॉजिटिव, एक्टिव केस 135

बैठक में राज्य सरकार की गाइड लाईन के अनुसार एनएचएम के तहत रखे उन संविदा कर्मियों को शासनादेश के अनुसार लायल्टी बोनस देने के निर्देश दिए, जो माह अप्रैल 2020 तक निरन्तर 05 साल एवं 03 साल की सेवा पूर्ण कर चुके हों। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगावार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित डा. डेनियल, दीपक भटट आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत

Uttarakhand : ऐसी दुल्हन पा लुट गया वेद प्रकाश ! नगदी—जेवरात लेकर हुई रफूचक्कर, महज 22 साल की उम्र में अब तक कर चुकी 5 शादियां

कोरोना बुलेटिन : उत्तराखंड में मौतों की संख्या में गिरावट, 353 नए मामले, 398 डिस्चार्ज

उत्तराखंड : यात्रीगण ध्यान दें ! टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के सर्वे को मिली स्वीकृति, ब्रिटिश शासनकाल में हुआ था पहला सर्वे

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज

उत्तराखंड : जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, सरकार ने दिए देवस्थानम बोर्ड को तैयारी पूरी करने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *