आरोप : यहां कोसी नदी का सीना चीर धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का कारोबार, क्षमता से अधिक उपखनिज निकासी

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नए स्टोन क्रेशरों को खुलने की अनुमति दिए जाने से ग्रामीणों में सख्त नाराजगदी…

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नए स्टोन क्रेशरों को खुलने की अनुमति दिए जाने से ग्रामीणों में सख्त नाराजगदी है। आरोप है कि क्षेत्र में बड़ी—बड़ी मशीनों के माध्यम से सारे कायदे—कानूनों को ताक में रखकर अवैध खनन किया जा रहा है, लेकिन पुलिस—प्रशासन खामोश बैठा हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि बेतालघाट ब्लॉक के रतौड़ा के आस—पास इन दिनों कोसी नदी में समतलीकरण के पट्टे चल रहे हैं। जिसमें कोसी नदी का सीना चिरकर दो से तीन पोकलैंड मशीनें गहराई से आरबीएम निकालने में लगी हैं। इन पट्टों में से क्षमता से अधिक उपखनिज निकासी के बाद भी अवैध खनन जारी है। कई बार ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन की शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो पाती है।

हल्द्वानी : ऐसी दुल्हन पा लुट गया वेद प्रकाश ! नगदी—जेवरात लेकर हुई रफूचक्कर, महज 22 साल की उम्र में अब तक कर चुकी 5 शादियां

वहीं ओवर लोडिंग से उड़ती धूल से परेशान ग्रामीण कई बार में सड़क में जाम भी लगा चुके हैं। वर्धो ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष भुवन मेहरा ने बताया क्षेत्र में लगातार नए—नए स्टोन क्रेशर खुलने से धूल पूरे क्षेत्र में फैलने से आस—पास का वातावरण भी प्रदूषित होने लगा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

ग्राम प्रधान भुवन मेहरा

भुवन मेहरा ने कहा कि पूर्व में भी पट्टों के नाम पर चल रही अनियमितताओं की शिकायत कोश्याकुटोली के उपजिलाधिकारी से की गई थी। जिसमें इस विषय का संज्ञान लेने का आग्रह किया गया था। जिसके उपरांत भी खनन माफिआओं द्वारा न तो सीसीटीवी कैमरे और ना ही धर्म कांटे लगाये गए हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में आला विभागों की मिली भगत होने की भी बात भी कही है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत

इधर दावा किया जा रहा है कि एक वीडियो वायरल भी हुआ है, जो रात के वक्त का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि नैनीताल के सीओ के पूरी रात बेतालघाट में रहने के बावजूद खनन माफियाओं के वाहन बेखौफ अवैध रूप से खनन कार्य चलता रहा।

कोरोना बुलेटिन : उत्तराखंड में मौतों की संख्या में गिरावट, 353 नए मामले, 398 डिस्चार्ज

वहीं वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान ने कहा कि इस बीच पूरे ब्लॉक की हालत खराब हो चुकी है। जिसकी सूचना जिलाधिकारी, जिले की कप्तान, खनन आधिकारी, ARTO आधिकारी, ब्लॉक के आला अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने कहा कि दिन में खुले आम पट्टों के नाम पर अवैध खनन का कार्य चल रहा है। वहीं कल रात भी बड़ी—बड़ी मशीनों द्वारा लोगों की नाम जमीन को खोदा जा रहा है। जिसमें अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि धारी तथा खैरनी में भी 2 क्रेसरों के खुलने के लिए बाहरी लोग दबाव बना रहे हैं। जिसको ले कर कल ग्राम सभा में महिलाओं युवाओं द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था।

उत्तराखंड : यात्रीगण ध्यान दें ! टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के सर्वे को मिली स्वीकृति, ब्रिटिश शासनकाल में हुआ था पहला सर्वे

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज

उत्तराखंड : जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, सरकार ने दिए देवस्थानम बोर्ड को तैयारी पूरी करने के निर्देश

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *