Bageshwar: गागरीगोल में भारत स्काउट गाइड का पांच दिनी​ शिविर शुरू

— राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में हिस्सा ले रहे 99 स्काउट—गाइड सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरगरुड़ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरीगोल में भारत स्काउट गाइड का…

— राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में हिस्सा ले रहे 99 स्काउट—गाइड

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गरुड़ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरीगोल में भारत स्काउट गाइड का राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर शुरू हो गया है। पांच दिवसीय शिविर में जिले के 99 स्काउट और गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं।

शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कहा कि स्काउट गाइड की भावना के अनुरूप सभी बच्चे शिविर में सक्रिय प्रतिभाग करें। उन्होंने बच्चों से अनुशासन में रहकर शिविर के नियमों का पालन करने को कहा। पूर्व प्रधानाचार्य नंदन अल्मिया ने कहा कि स्काउट स्वयंसेवा की भावना को विकसित करने का आंदोलन है। शिविर संयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य अवदेश तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि बागेश्वर जनपद में पहली बार राज्यपाल जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस शिविर में स्काउट गाइड द्वारा साल भर लिए कार्यों की जांच की जाएगी और परीक्षा के आधार पर राज्यपाल पुरस्कार हेतु बच्चों का चयन किया जाएगा। परीक्षा और जांच के लिए लीडर ऑफ़ इक्जामिनेशन गिरीश चंद्र पांडे और प्रेमा भट्ट की नियुक्ति प्रदेश स्तर से की गई है।

शिविर में संगठन आयुक्त राजेंद्र पूना, प्रशिक्षण आयुक्त भुवन डसीला, परीक्षक प्रकाश जोशी, सतीश कांडपाल, मंजू होलारिया और मंजू बिष्ट स्काउट गाइड की लॉग बुक की जांच करेंगे। शुभारम्भ के अवसर पर शिविरार्थियों को डॉ. हेम दुबे, वृक्ष मित्र किशन मलडा, स्काउट के जिला सचिव लक्ष्मण कोरंगा, कोषाध्यक्ष नीरज पंत, बागेश्वर ब्लॉक सचिव विपिन कर्नाटक, हेमवंती मेहता, दीप पाण्डेय, जगदीश मेहता और नंदी रावत ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हंसी शाह और संचालन देवेंद्र मेहता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *